×

Kannappa Release Date: अक्षय ने शुरू की साउथ की फिल्म की शूटिंग, जानिए रिलीज डेट

Kannappa Release Date Cast: अक्षय कुमार अब साउथ फिल्मों की तरफ रूख करने जा रहे है खबरो कि माने तो अक्षय कुमार प्रभास की फिल्म Kannappa में नजर आएंगे

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 10 April 2024 3:16 PM IST (Updated on: 13 May 2024 9:16 AM IST)
Akshay Kumar Prabhas Movie Kannappa
X

Akshay Kumar New Movie Kannappa

Akshay Kumar South Movie With Prabhas: अक्षय कुमार की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan 2 सिनेमाघरो में रिलीज होने को तैयार है। इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के नए प्रोजेक्ट को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। खबरों कि माने तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी अब साउथ सिनेमा की तरफ रूख करने जा रहे है क्योकि बॉलीवुड में उनकी पिछले साल की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। जिसके बाद अब अक्षय कुमार को बड़े मियां छोटे मियां से काफी उम्मीदे है। तो वहीं आने वाले दिनों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास बॉलीवुड की कई सारी फिल्में है अभी लेकिन इसके साथ ही साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar New Movie) पर टॉलीवुड (Tollywood) की फिल्मों पर भी हाथ आजमाना चाहते है। खबरों कि माने तो अक्षय कुमार जल्द ही साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म Kannappa में नज़र आयेंगे, जानिये फिल्म की रिलीज डेट और कास्ट के बारे में

अक्षय कुमार प्रभास के साथ करेंगे फिल्म (Akshay Kumar Kannappa Movie With Prabhas)-

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार जल्द ही मल्टीस्टारर फिल्म 'कन्नप्पा' (Kannappa Movie) से टॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस तेलुगु फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ प्रभास (Prabhas) भी नजर आएंगे। एक पौराणिक फिल्म है। यह भगवान शिव के समर्पित अनुयायी कन्नप्पा की कहानी (Kannappa Movie Story) है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इससे पहले आखिरी बार 1993 में द्विभाषी फिल्म अशांत में काम किया था, जो कि कन्नड़ में विष्णु विजया नाम से रिलीज हुई थी। इसके अलावा अक्षय कुमार को उन्हें शंकर द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म '2.0' में एक नकारात्मक भूमिका में भी देखा गया था, जिसमें तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) भी थे। अक्षय कुमार की ये तीसरी टॉलीवुड फिल्म (Akshay Kumar Tollywood Movie) है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू अक्षय कुमार ने शुरू कर दी है।

कन्नप्पा फिल्म कास्ट (Cast Of Kannappa Movie)-

अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, शिव राजकुमार, मधु, सरथकुमार, प्रभु देवा, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि, कौशल मंदा भी नजर आएंगे।

कन्नप्पा रिलीज डेट (Kannappa Movie Release Date)-

कन्नप्पा मूवी इस साल यानि 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म (Akshay Kumar Upcoming Movie)-

अक्षय कुमार अभी तो बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) में नजर आएंगे इसके बाद इन फिल्मों में नजर आएंगे।

  • Veer Daudale Saat
  • Soorarai Pottru Remake
  • Skyforce
  • Welcome 3
  • C Sankaran Biopic
  • Housefull 5
  • Khel Khel Mein
  • Psycho
  • Jolly LLB 3
  • Hera Pheri 3


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story