×

रुस्तम के बाद नीरज पांडे की फिल्म ‘क्रैक’ में धमाल मचाएंगे अक्षय, पोस्टर जारी

By
Published on: 16 Aug 2016 10:50 AM IST
रुस्तम के बाद नीरज पांडे की फिल्म ‘क्रैक’ में धमाल मचाएंगे अक्षय, पोस्टर जारी
X

मुंबई: स्वतंत्रता दिवस से पहले अपनी फिल्म ‘रुस्तम’ से फैंस को अनोखा तोहफा देने वाले खिलाड़ी अक्षय कुमार जल्द ही एक और बेहतरीन फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनकी इस अपकमिंग फिल्म का नाम ‘क्रैक’ है और इसे फिल्ममेकर नीरज पांडे बनाएंगे।

पहले भी कर चुके हैं अक्षय और नीरज

बता दें कि नीरज पांडे और अक्षय कुमार इससे पहले भी ‘बेबी’ और ‘स्पेशल 26’ में काम कर चुके हैं। फिल्म ‘क्रैक’ को नीरज पांडे ही बनाएंगे और डायरेक्ट भी खुद ही करेंगे।

क्या कहना है अक्षय कुमार का

इस फिल्म के बारे में अक्षय कुमार का कहना है कि ‘इस समय हम ‘क्रैक’ में साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म 2017 के स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह के लास्ट में रिलीज होगी। इसके लिए आपका प्यार चाहिए।

जारी हो चुका है पोस्टर

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने इस फिल्म के पोस्टर को भी अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है। जिसमें उनके चश्मे का एक ग्लास टूटा हुआ है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘हर तूफान में गुस्सा होता है और हर गुस्से के पीछे एक कहानी होती है।’



Next Story