×

Bhooth Bangla Update: अक्षय कुमार की भूत बंगला में इस हीरोइन की एंट्री, फैंस बोले- अब आएगा मजा

Bhooth Bangla Update: Akshay Kumar की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म Bhooth Bangla को लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 25 Oct 2024 3:54 PM IST
Bhooth Bangla Update
X

Bhooth Bangla Update(Photo- Social Media) 

Akshay Kumar Bhoot Bangla Update: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म "Singham Again" के प्रमोशन में व्यस्त चल रहें हैं, ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। जहां अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म की वजह से चर्चा में हैं, वहीं अब इसी बीच उनकी आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ चुकी है, जी हां! Akshay Kumar की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म Bhooth Bangla को लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है, आइए बताते हैं।

भूत बंगला फिल्म अपडेट (Bhooth Bangla Movie Latest Update)

Akshay Kumar की अपकमिंग फिल्म Bhooth Bangla का ऑफिशियल ऐलान कुछ महीनों पहले ही किया गया था, साथ ही फिल्म का भयानक फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील किया गया था। वहीं अब फिल्म की स्टार कास्ट से जुड़ी एक शानदार जानकारी मिली है। जी हां! Bhooth Bangla फिल्म को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इस फिल्म में बॉलीवुड की एक हसीना की एंट्री हो चुकी है। दरअसल वामिका गब्बी "भूत बंगला" फिल्म का हिस्सा बनेंगी। हालांकि अब तक मेकर्स द्वारा इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वामिका गब्बी (Vamika Gabbi) इस फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखाई देंगी।


भूत बंगला स्टार कास्ट (Bhooth Bangla Film Star Cast)

वामिका गब्बी Bhooth Bangla फिल्म में नजर आएंगी, उनके अलावा भी कई एक्टर्स का नाम फाइनल हो चुका है। बताते चलें कि अक्षय कुमार और वामिका गब्बी के अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी भी हैं। ये तीनों कलाकार अब तक कई फिल्मों में एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं और अब तीनों एक साथ इस Horror Comedy फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे।

भूत बंगला फिल्म डायरेक्टर (Bhooth Bangla Film Director)

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहें हैं। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन लगभग 14 सालों बाद एक बार फिर पर्दे पर तबाही मचाने को तैयार हैं। ये फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी भी अभी सामने नहीं आई है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story