×

Sky Force Teaser: अक्षय कुमार वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स का टीजर इस दिन होगा जारी

Sky Force Teaser Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर, बता दे कि स्काई फ़ोर्स के टीज़र की रिलीज़ डेट पर आया अपडेट

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 23 July 2024 4:32 PM IST
Akshay Kumar Veer Pahadiya Movie Sky Force Teaser Release Date
X

Sky Force Teaser Release Date

Sky Force Teaser Release Date: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिनसे एक है स्काई फोर्स जिसमें अक्षय कुमार कोच की भूमिका नज़र आएंगे.फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही साथ फिल्म के टीज़र पर से पर्दा उठ चुका है चलिए जानते हैं कब रिलीज होगा स्काई फोर्स(Sky Force Teaser)का टीजर

स्काई फोर्स टीज़र रिलीज़ की तारीख (Sky Force Teaser Release Date)-

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स के टीजर को लेकर ताजा अपडेट सामने आ गया है।बता दे अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स जिसके नाम से पता चल गया होगा फिल्म की और Indian Air Force से संबंधित होगी. फिल्म का टीजर खास मौके पर यूट्यूब की जगह सिनेमाघरो में रिलीज होगा. बता दे कि स्काई फोर्स का टीज़र स्त्री 2 के साथ 15 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज किया जाएगा।

स्काई फोर्स रिलीज की तारीख (Sky Force Release Date)-

Akshay Kumar, Veer Pahadiya फिल्म स्काई फोर्स के टीजर के साथ ही रिलीज डेट भी सामने आ गई है। स्काई फोर्स(Sky Force Movie) सिनेमाघरो में गांधी जयंती वाले दिन यानी 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होगी.अक्षय कुमार ने इस फिल्म में कैमियो किरदार निभाया है।

स्काई फोर्स कास्ट (Sky Force Cast)-

स्काई फोर्स में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कैमियो कर रहे हैं, तो वहीं मुख्य किरदार के रूप में इस फिल्म से वीर पहाड़िया (Veer Pahadiya) ने डेब्यू किया है। वीर पहाड़िया के अपोजिट इस फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) मुख्य भूमिका में हैं।

स्काई फोर्स फिल्म की कहानी क्या है (What is the story of the Sky Force)-

स्काई फोर्स फिल्म एक हवाई एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसमें वीर पहाड़िया वायु सेना के अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। तो वहीं अक्षय कुमार उनके कोच का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित हैं, जोकि 1965 के युद्ध से संबंधित है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story