×

हाजी अली दरगाह पहुंचें Akshay Kumar, दान किए इतने करोड़

Akshay Kumar At Haji Ali: हाजी अली दरगाह से अक्षय कुमार की कई तस्वीरें सामने आईं हैं, जो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो चुकीं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 8 Aug 2024 1:47 PM IST (Updated on: 8 Aug 2024 1:58 PM IST)
Akshay Kumar At Haji Ali
X

Akshay Kumar At Haji Ali (Photo- Social Media)

Akshay Kumar At Haji Ali: बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "खेल खेल में" के प्रमोशन में व्यस्त चल रहें हैं, ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले अक्षय कुमार की पूरे सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से चर्चा होने लग गई है, दरअसल उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो चुकीं हैं। अक्षय की इन तस्वीरों को देख कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में भी जुट चुके हैं, आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है।

हाजी अली दरगाह पहुंचें अक्षय कुमार (Akshay Kumar visited Haji Ali Dargah)

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म "खेल खेल में" का प्रमोशन कर रहें हैं, जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि सेलेब्स की जब भी कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो वे मंदिर भगवान का आशीर्वाद लेने जरूर जाते हैं और अक्षय कुमार भी उनमें से एक हैं। वैसे तो अक्षय कुमार अक्सर मंदिर जाया करते थे, लेकिन इस बार अभिनेता हाजी अली दरगाह पहुंचें हुए हैं, जहां पहुंचकर उन्होंने मत्था टेका। हाजी अली दरगाह से अक्षय कुमार की कई तस्वीरें सामने आईं हैं।


अक्षय कुमार ने दान किए इतने करोड़ (Akshay Kumar donated 1.21 crore)

अक्षय कुमार हाजी अली दरगाह पहुंचकर सिर्फ मत्था ही नहीं टेका, बल्कि 1.21 करोड़ रुपए दान भी किए। जी हां! अक्षय कुमार का दिल बहुत बड़ा है, वे अक्सर ही दान पुण्य का काम करते रहते हैं, वहीं अब दरगाह के रेनोवेशन के लिए भी अक्षय ने करोड़ रुपए दान कर दिए हैं।


इस दिन रिलीज हो रही अक्षय की खेल खेल में (Khel Khel Mein Release Date)

अक्षय कुमार की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक फ्लॉप हुईं हैं, वहीं अब देखना होगा कि 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी। बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल, तापसी पन्नू और फरदीन खान जैसे एक्टर्स हैं। खेल खेल में फिल्म का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है, जो 2016 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म "परफेक्ट स्ट्रेंजर्स" का हिंदी वर्जन है। अक्षय कुमार की इस फिल्म की स्त्री 2 के साथ कांटे की टक्कर होने वाली है, क्योंकि दोनों ही फिल्में 15 अगस्त को ही रिलीज हो रहीं हैं।




Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story