अक्षय की फिल्म पर भड़के संत, कहा- डायरेक्टर की जीभ काटकर लाओ, दूंगा 1 करोड़

aman
By aman
Published on: 22 Nov 2016 10:45 AM GMT
अक्षय की फिल्म पर भड़के संत, कहा- डायरेक्टर की जीभ काटकर लाओ, दूंगा 1 करोड़
X

अक्षय की फिल्म पर भड़के मथुरा के संत- डायरेक्टर की जीभ काटकर लाओ, दूंगा 1 करोड़

बरसाना: फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के शीर्षक और उसके अंदर नंदगांव-बरसाना की वर्षों प्राचीन परंपरा को तोड़े जाने के विरोध में कटारा पार्क पर सोमवार को महापंचायत हुआ। महापंचायत में वृंदावन से आए संतों ने फिल्म की कड़ी आलोचना की।

चतुर्थ संप्रदाय के अध्यक्ष संत फूलडोल बिहारी दास महाराज ने यहां तक कह दिया कि 'फिल्म डायरेक्टर की जीभ काटकर लाने वाले व्यक्ति को 1 करोड़ रुपए पुरस्कार दूंगा।'

टॉयलेट 'एक स्वछता अभियान' नाम क्यों नहीं दिया

बरसाना के कटारा पार्क पर महापंचायत में सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीण फिल्म 'टॉयलेट' नाम के शीर्षक पर भडकते नज़र आए। वृंदावन के महामंडलेश्वर नावलगिरी महाराज ने कहा, निर्माताओं ने फिल्म का शीर्षक टॉयलेट एक प्रेम कहानी चुना। उन्होंने इसे टॉयलेट 'एक स्वछता अभियान' का नाम क्यूं नहीं दिया।

शीर्षक बदलो, नहीं तो रुकेगी शूटिंग

महंत हरिबोल बाबा महाराज ने कहा, 'ये लोग अपने स्वार्थ के लिए हमारे ईष्ट राधा-कृष्ण के धाम में इस शीर्षक को लेकर आए हैं। यह प्रेम की भूमि है। यहां प्रेम से संबंधित शीर्षक ही हम मान्य करेंगे। यदि शीर्षक नहीं बदला गया तो हम फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे।'

मुस्लिम समाज भी हमारी परंपरा को निभाते हैं

महंत स्वामी अध्दित्यानंद जी महाराज ने कहा, 'ब्रज में मुस्लिम समुदाय के लोग भी हमारे धर्म को निभाने के लिए परंपरा को नहीं तोड़ते। फिर ये (फिल्म वाले) हमारी संस्कृति से खिलवाड़ करने वाले कौन होते हैं।'

..फिल्म का नाम बदल लो

अध्यक्षीय भाषण में चतुर्थ संप्रदाय के अध्यक्ष फूलडोल बिहारीदास महाराज ने महापंचायत में लाइन प्रोड्यूसर से स्पष्ट शब्दों में कहा, 'या तो फिल्म का नाम बदल लो, नहीं तो हम इस फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे। चाहे इसके लिए मुझे अपनी जान की कीमत ही क्यों न चुकानी पड़े।'

इस अवसर पर ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता, मंदिर रिसीवर, मंदिर सेवायत, अष्टसखियों के गांव के लोग मौजूद थे।

आगे की स्लाइड्स में देखें शूटिंग के दौरान अक्षय की कुछ अन्य तस्वीरें ...

अक्षय की फिल्म पर भड़के मथुरा के संत, कहा- डायरेक्टर की जीभ काटकर लाओ, दूंगा 1 करोड़

अक्षय की फिल्म पर भड़के मथुरा के संत, कहा- डायरेक्टर की जीभ काटकर लाओ, दूंगा 1 करोड़

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story