×

Kartik Aryan की बढ़ेगी मुश्किलें, शहजादा रिलीज से पहले 'अला वैकुंठप्रेमुलु' हिंदी वर्जन होगी रिलीज, जानें कब और कहां देखें

Ala Vaikunthapurramuloo Hindi Release Date: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलु' का हिंदी वर्जन जल्द रिलीज होने वाला है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 1 Feb 2023 8:27 AM IST
Ala Vaikunthapurramuloo Hindi Version Release
X

Ala Vaikunthapurramuloo (Image: Social Media)

Ala Vaikunthapurramuloo Hindi Release Date: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलु' का हिंदी वर्जन जल्द रिलीज होने वाला है। जिसके कारण कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि जल्द ही कार्तिक की शहजादा मूवी भी रिलीज होने वाली है, जो 'अला वैकुंठप्रेमुलु' की रिमेक है। ऐसे में अल्लू अर्जुन का यह कदम कार्तिक आर्यन पर भारी पड़ सकता है। 'अला वैकुंठप्रेमुलु' रिमेक में कार्तिक के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आने वाली है।

इस दिन होगी 'अला वैकुंठप्रेमुलु' रिलीज

आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की हिट फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलु' का हिंदी वर्जन यूट्यूब पर रिलीज होने वाला है। डब वर्जन को फैंस यूट्यूब पर आसानी से फ्री में देख सकेंगे। दरअसल 'अला वैकुंठप्रेमुलू' साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे और सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शहजादा' 2020 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'अला वैकुंठपुरमूलु' की ऑफिशियल रीमेक है।


'शहजादा' पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 17 फरवरी (नई रिलीज की तारीख) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म के ऑरिजनल वर्जन को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया गया था। ऐसे में शहजादा के लिए उम्मीदें काफी ज्यादा है।

कब और कहां देखें 'अला वैकुंठपुरमूलू' का हिंदी डब

दरअसल हिंदी में अल्लू अर्जुन का 'अला वैकुंठप्रेमुलु' 2 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म का हिंदी डब वर्जन गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं। 'अला वैकुंठप्रेमुलू' हिंदी अर्जुन जनवरी 2022 में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन अला वैकुंठप्रेमुलू के मेकर्स अल्लू अरविंद के मना करने और हिंदी डब को रिलीज़ करने से रोकने के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया था। जो अब जल्द हिंदी में रिलीज होगी। बता दें कि'अला वैकुंठप्रेमुलु' में वुमेन लीड रोल में पूजा हेगड़े थीं वहीं 'शहजादा' में कृति सेनन एक ग्लैमरस अवतार में नजर आएंगी। फिल्म शहजादा में मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, राजपाल यादव और सचिन खेडेकर जैसे कलाकार अहम रोल मे हैं।





Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story