×

अलाउद्दीन खिलजी और पैडमैन की यादें पुरानी

इस तस्वीर में बाईं ओर की फोटो में अक्षय कुमार के साथ रणवीर सिंह हैं। यह फोटो फिल्म 'कीमत (1998)' के सेट की है। वहीं, दाईं ओर की फोटो में अक्षय कुमार के साथ यंग ऐक्टर रणवीर सिंह स्टेज शेयर कर रहे हैं। यह बेहद रेयर फोटो है।

Vidushi Mishra
Published on: 28 April 2019 11:23 AM IST
अलाउद्दीन खिलजी और पैडमैन की यादें पुरानी
X

मुम्बई: आज बॉलीवुड के सितारो मे अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का कोई जवाब ही है। बात चाहे पैडमैन की हो, या फिर अलाउद्दीन खिलजी की दोनो ही किरदारों के फैंस दिवाने है।

लेकिन अक्षय और रणवीर की मुलाकात भी आज की नही है। बल्कि आज से 21 साल पहले भी दोनो ने साथ मे कुछ लम्हें बिताये थे। और ये बात तब की है, जब अक्षय को तो लोग बतौर ऐक्टर जानते थे, पर रणवीर उस समय महज एक मामूली बच्चे थे।

यह भी देखे: पैडमैन VS आयरनमैन, फैंस से पूछा- किसने पहनी बेहतर?

इस तस्वीर में बाईं ओर की फोटो में अक्षय कुमार के साथ रणवीर सिंह हैं। यह फोटो फिल्म 'कीमत (1998)' के सेट की है। वहीं, दाईं ओर की फोटो में अक्षय कुमार के साथ यंग ऐक्टर रणवीर सिंह स्टेज शेयर कर रहे हैं। यह बेहद रेयर फोटो है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story