TRENDING TAGS :
अली अब्बास जफर ने 'भारत' पर शुरू किया काम, एक्ट्रेस पर सस्पेंस बरकरार
अली अब्बास जफर ने 'भारत' पर शुरू किया काम, एक्ट्रेस पर सस्पेंस बरकरार
लंदन: निर्देशक अली अब्बास जफर ने सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत अपनी आगामी फिल्म 'भारत' पर काम शुरू कर दिया है। जफर ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। अली अब्बास ने लिखा 'ठिठुरते लंदन में 'भारत' पर काम शुरू, कुछ दिन यहीं रहेंगे। हम सब पर भगवान की कृपा रहे।'
बता दें, कि यह तीसरी बार है जब सलमान खान और अली अब्बास जफ़र एक-साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में साथ काम कर चुके हैं। 'भारत' वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का एक आधिकारिक रूपांतर है।
खबर ये भी है कि फिल्म की शूटिंग अबू धाबी, स्पेन, पंजाब और दिल्ली में होगी। अली अब्बास जफ़र की यह फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म एक्ट्रेस सहित अन्य जानकारियां अभी नहीं दी गई है।
आईएएनएस
Next Story