TRENDING TAGS :
Ali baba में हुआ इस एक्टर की एंट्री, शीजान खान को किया रिप्लेस, सेट से वायरल हुई तस्वीर
Ali baba Sheezan Khan: टीवी शो अली बाबा दास्तान इश्क में अब शीजान खान नजर नहीं आएंगे। तुनिषा शर्मा डेथ केस में फंसे शीजेट खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
Tumisha Sharma (Image: Social Media)
Ali baba Sheezan Khan: टीवी शो अली बाबा दास्तान इश्क में अब शीजान खान नजर नहीं आएंगे। तुनिषा शर्मा डेथ केस में फंसे शीजेट खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दरअसल शो से शीजान की फिलहाल छुट्टी कर दी गई है। बता दें शो के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें नए एक्टर को देखा जा सकता है, जो शीजान की जगह ले चुका है। ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही शो का प्रोमो शूट किया जाएगा।
शीजान खान की जगह अब इस एक्टर की एंट्री
दरअसल टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' में शीजान खान की जगह अभिषेक निगम लेने वाले हैं। पिछले काफी समय से इस शो से अभिषेक की जुड़नी की बात सामने आ रही थी। जो आज कन्फर्म हो गई है। बता दें कि कुछ दिनों से शो की शूटिंग ठप पड़ी हुई है। दरअसल अब खबर है कि शो में शीजान की जगह अभिषेक निगम की एंट्री हो गई है, साथ ही ऐसा बताया जा रहा है कि अभिषेक जल्द ही शो का प्रोमो भी शूट करेंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक को शो के लिए साइन कर लिया गया है और वह जल्द ही शो का प्रोमो शूट करने वाले हैं। बता दें इस शो की कहानी फिलहाल एक नकाबपोश शख्स के इर्द-गिर्द घूम रही है। आने वाले दिनों में इस राज से पर्दा हटाया जाएगा और वह कोई और नहीं, बल्कि अभिषेक होंगे।
कॉस्मेटिक सर्जरी से बदल जाएगी सूरत
जानकारी के लिए बता दें कि शो में यह दिखाया जाएगा कि शीजान उर्फ अली गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इसके बाद उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए चेहरा बदला गया और फिर ऐसे अभिषेक की शो में नई शुरुआत हो जाएगी। आपको बता दें कि तुनिषा की मौत के बाद से 'अलीबाबा' लगातार चर्चा में है। तुनिषा ने इसी शो के सेट पर मेकअप रूम में आत्महत्या करने के बाद शो के सभी कास्ट हैरान थे। वहीं शीजान उनके को-स्टार थे, जो अली का किरदार निभाते थे, वहीं तुनिषा, शहजादी मरियम की भूमिका में नजर आती थीं। हालांकि शो में तुनिषा के किरदार से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन निर्माता अभी इस पर विचार कर रहे हैं। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी सामने आई थी कि शो में ना तो तुनिषा के किरदार को बदला जाएगा और ना ही उनकी जगह किसी और को लिया जाएगा। दरअसल शो की कहानी कुछ ऐसे मोड़ी जाएगी कि इसमें मुख्य किरदार बदल जाएंगे।