अली फजल, अनुपम खेर की फिल्म को ऑस्कर में नामांकन

Rishi
Published on: 23 Jan 2018 4:34 PM GMT
अली फजल, अनुपम खेर की फिल्म को ऑस्कर में नामांकन
X

लॉस एंजेलिस : भारतीय अभिनेता अली फजल की भूमिका वाली फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' को 90वें एकेडमी अवार्ड्स में दो नामांकन और अनुपम खेर की भूमिका वाली 'द बिग सिक' को एक श्रेणी में नामांकन मिला है, जबकि फैंटेसी फिल्म 'द शेप ऑफ वाटर' को सर्वाधिक 13 नामांकन हासिल हुए हैं। 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' रानी विक्टोरिया और उनके भारतीय नौकर अब्दुल करीम के बीच एक अनोखे संबंधों के बारे में है। इस फिल्म के पास सर्वश्रेष्ठ कास्ट्यूम डिजान एवं मेक-अप तथा हेयरस्टाइलिंग की श्रेणी में पुरस्कार जीतने का मौका है। फिल्म में अली ने अब्दुल का किरदार निभाया है, जबकि रानी विक्टोरिया का किरदार हॉलीवुड की वयोवृद्ध अभिनेत्री जूडी डेंच ने निभाया है।

अनुमप की 'द बिग सिक' को लेखन (मौलिक पटकथा) श्रेणी में नामांकन मिला है, जिसे पाकिस्तानी मूल के कुमैल नानजियानी और एमिली वी. गॉर्डन ने लिखा है।

ये भी देखें : ऑस्कर नॉमिनेशन की करेंगी घोषणा, क्वांटिको गर्ल प्रियंका चोपड़ा

'द शेप ऑफ वाटर' बाल्टीमोर में 1962 में एक गोपनीय, उच्च सुरक्षा वाली सरकारी प्रयोगशाला में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाली एक गूंगी महिला और एक जलीय राक्षस के बीच की प्रेम कहानी है। यह सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पटकथा की श्रेणियों में नामित होने के अलावा सैली हॉकिंस, ऑक्टिवा स्पेंसर और रिचर्ड जेंकिंस को क्रमश: फिल्म की मुख्य अभिनेत्री, सहायक अभिनेत्री और सहायक अभिनेता की श्रेणियों में नामित किया गया है।

इस फिल्म को सिनेमाटोग्राफी, कॉस्ट्यूम डिजाइन, फिल्म संपादन, संगीत, प्रोडक्शन डिजाइन, साउंड एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग और लेखन (मौलिक पटकथा) के लिए भी नामित किया गया है।

हास्य अभिनेत्री टिफैनी हदीश और अभिनेता-निर्देशक एंडी सर्किस ने एकेडमी ऑफ मोशन पिक्च र्स आर्ट्स एंड साइंसेस के अध्यक्ष जॉन बैली के साथ मिलकर मंगलवार को एक वैश्विक सजीव प्रसारण में नामांकनों की घोषणा की। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी इस मौके पर मौजूद थीं।

उल्लेखनीय है कि भारत की ऑस्कर में आधिकारिक प्रविष्टि 'न्यूटन' को विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में चयन प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण में ही छांट दिया गया था। स्वीडन, चिली, लेबनान, रूस और हंगरी की फिल्मों को अंतिम सूची में स्थान मिला था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story