×

इस इंसान की वजह से आलिया को नहीं मिली भंसाली की फिल्म, जानिए कौन है?

suman
Published on: 16 Sept 2018 3:35 PM IST
इस इंसान की वजह से आलिया को नहीं मिली भंसाली की फिल्म, जानिए कौन है?
X

मुंबईः आलिया भट्ट अभी संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करेगी। बॉलीवुड में चर्चा हो रही थी कि आलिया को भंसाली अपनी अगली पीरियड ड्रामा फिल्म में कास्ट करने जा रहे हैं लेकिन अब बात बनती नही दिख रही। कहा जा रहा है कि भंसाली ने इस फिल्म में आलिया की जगह दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया है। यदि ऐसा होता है तो यह भंसाली के साथ दीपिका की चौथी फिल्म होगी। कहा जा रहा है कि आलिया को यह फिल्म नहीं मिलने का मुख्य कारण करण जौहर हैं। आलिया, करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में भी काम कर रही हैं।

शेरलॉक होम्स की तरह मर्डर मिस्ट्री सुलझाएंगे नकुल मेहता

आलिया भी भंसाली की फिल्म करना चाहती थीं लेकिन उसी समय करण ने अपनी फिल्म की घोषणा कर दी। अब फैन्स को आलिया और भंसाली की फिल्म के लिए और लंबा इंतजार करना होगा। कहा जाता है कि भंसाली ने पहले भी 11 साल की आलिया को फिल्म ‘हमारी जान हो तुम’ ऑफर की थी जिसमें उन्हें बाल दुल्हन बनना था लेकिन यह फिल्म कभी बनी ही नहीं। अब एक बार फिर आलिया भंसाली के साथ काम करने से चूक गईं हैं।

suman

suman

Next Story