×

रश्मिका-काजोल के बाद अब आलिया भट्ट हुईं डीपफेक का शिकार, सामने आया अश्लील वीडियो

Alia Bhatt Deepfake Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजोल के बाद अब आलिया भट्ट भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं। आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 27 Nov 2023 11:50 AM GMT (Updated on: 27 Nov 2023 11:53 AM GMT)
रश्मिका-काजोल के बाद अब आलिया भट्ट हुईं डीपफेक का शिकार, सामने आया अश्लील वीडियो
X

Alia Bhatt Deepfake Video: बीते दिनों रश्मिका मंदाना और काजोल देवगन के डीपफेक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी, जिसके बाद AI की इस तकनीक को लेकर लोग बेहद चिंतित दिखें। वहीं सरकार भी इसके खिलाफ एक्शन ले रही है। इस बीच डीपफेक का एक और वीडियो सामने आया है और इस बार इसका शिकार आलिया भट्ट हुई हैं। जी हां...सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया के फेस के साथ छेड़छाड़ की गई है।

आलिया भट्ट हुईं डीपफेक वीडियो का शिकार

वायरल हो रहा ये वीडियो बेहद अश्लील है। इस वायरल वीडियो में एक लड़की बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है और कैमरे को देखकर अश्लील इशारे कर रही है। हांलाकि, वीडियो में नजर आ रही ये लड़की आलिया भट्ट नहीं बल्कि कोई और है। इस लड़की के चेहरे के ऊपर आलिया भट्ट का चेहरा लगाया गया है। वहीं अगर आप इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो, साफ पता चल जाएगा कि ये एडिटेड है। आलिया का यह वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। वहीं उनके फैंस इस वीडियो पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।


काजोल का भी वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले काजोल भी डीपफेक वीडियो का शिकार हुई थी। काजोल के वायरल वीडियो में एक्ट्रेस कैमरा के सामने कपड़े चेंज करती हुई नजर आ रही थीं। हांलाकि, बाद में ये साफ कर दिया गया था कि ये काजोल नहीं हैं। वहीं रश्मिाक मंदाना ने भी इपनी डीपफेक वीडियो पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा पोस्ट शेयर करके लिखा था कि उन्हें बहुत डर लग रहा है। ऐसी चीजें आगे किसी भी लड़की के साथ हो सकती है।


फेक कंटेंट को लेकर जारी हुई थी एडवाइजरी

बता दें कि जब रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सामने आया था, तब इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसके तहत अगर कोई शख्स किसी की तस्वीर को गलत तरह से इस्तेमाल करता है, तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस एडवाइजरी में इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सजा तय की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 66 डी में कंप्यूटर संसाधन का उपयोग करके धोखाधड़ी करते पाए जाने वालों को तीन साल तक की कैद और 1 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। इसी के साथ अगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डीपफेक और मॉर्फ्ड कंटेंट को 24 घंटे के भीतर हटाया नहीं गया, तो टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक जैसी कंपनियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story