×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रणबीर आलिया के रिलेशन पर आखिर का मां सोनी राजदान ने कह डाला सच!

suman
Published on: 28 March 2019 10:22 AM IST
रणबीर आलिया के रिलेशन पर आखिर का मां सोनी राजदान ने कह डाला सच!
X

जयपुर : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशन को लेकर कोई न कोई न खबर आती रहती है। अब तो दोनों एक साथ कई इवेंट्स और पार्टीज अटेंड करते हैं। इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों से तो दोनों की शादी की खबरें भी आ रही हैं। अब हाल ही में दोनों के रिलेशन को लेकर जब आलिया की मां सोनी राजदान से पूछा तो उन्होंने कहा, ये उसकी पर्सनल लाइफ है। रणबीर भी बहुत ही प्यारा लड़का है। मुझे लगता है कि आलिया ने जिसे भी डेट किया है या करेगी ये उसकी च्वाइस है। मैं उसे हमेशा सपोर्ट करूंगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये सब मुझे डिस्कस करना चाहिए। उसकी पर्सनल लाइफ को पब्लिकली डिस्कस करना सही नहीं है। अगर वो इस रिश्ते में खुश है तो मैं भी उसकी मां होने के नाते खुश हूं।

उर्मिला से पहले कई और बॉलीवुड सितारों ने राजनीति में दूसरी पारी खेला है

फिल्मफेयर के दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। आलिया भट्ट ने अवॉर्ड मिलने के बाद स्टेज पर अपनी स्पीच में रणबीर कपूर को 'स्पेशल मैन' का नाम दिया और आई लव यू भी कहा। आलिया भट्ट ने अपनी स्पीच में कहा था-मेघना, मेरे लिए राजी तुम हो। ये तुम्हारे खून-पसीना का रिजल्ट है। इसके बाद उन्होंने अपने लीड हीरो विक्की कौशल को शुक्रिया किया। कहा- तुम्हारे बिना फिल्म पूरी नहीं हो सकती थी। आलिया ने आगे अपने मेंटर करण जौहर को शुक्रिया कहा।

इसके बाद राजी गर्ल ने रणबीर की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि आज सब कुछ प्यार के नाम है। वहां मेरा सबसे खास शख्स है। आई लव यू (रणबीर कपूर)। आलिया के ऐसा कहने के बाद कैमरा रणबीर की तरफ किया गया तो वो शर्मा रहे थे और अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रहे थे।



\
suman

suman

Next Story