×

आलिया ने छोड़ दिया पापा का घर, क्या रही वजह कि महेश भट्ट ने भी नहीं रोका?

suman
Published on: 1 Dec 2016 12:55 PM IST
आलिया ने छोड़ दिया पापा का घर, क्या रही वजह कि महेश भट्ट ने भी नहीं रोका?
X

allia-bhatt

मुंबई : बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट ने नया घर ले लिया है और उसमें अपनी बहन शाहिन के साथ में वो बुधवार को शिफ्ट हो गई । आलिया ने अपने नए घर की एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी।

आलिया ने लिखा- नए घर में पहली रात, शाहिन आखिरकार हमने कर लिया।

इन दिनों आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी रिलीज हुई है और नोटबंदी के बीच बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।



suman

suman

Next Story