×

Alia Bhatt New Movie: आलिया भट्ट करेंगी कल्कि 2898एडी के डायेक्टर के साथ अगली फिल्म

Alia Bhatt New Movie: आलिया भट्ट की आने वाले समय में बैक टू बैक चार फिल्में बड़े पर्दे पर आने वाली है, तो वहीं कल्कि 2898एडी के निर्देशक के साथ भी करेंगी फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 15 Feb 2025 8:03 AM IST
Alia Bhatt New Movie
X

Alia Bhatt New Movie With Kalki 2898AD Director (Image Credit- Social Media)

Alia Bhatt New Movie: आलिया भट्ट के लिए भले ही 2024 कुछ खास ना रहा हो क्योंकि उनकी फिल्म जिगरा ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है। लेकिन बॉलीवुड की आज भी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। इस समय आलिया भट्ट के पास बैक टू बैक कई सारी फिल्में हैं। जिसमें संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर तो वहीं वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म अल्फा है। तो वहीं अब जाकर आलिया भट्ट की एक और नई फिल्म को लेकर अपडेट आया है। जोकि प्रभास की सुपरहिट फिल्म कल्कि 2898एडी के डायरेक्टर के साथ होने वाली है।

आलिया भट्ट् की नई फिल्म कल्कि 2898एडी के डायरेक्टर के साथ (Alia Bhatt New Movie With Kalki 2898AD Director)-

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अगली फिल्म की तलाश खत्म होने वाली है क्योंकि अभिनेत्री एक फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नाग अश्विन के साथ बातचीत कर रही हैं। मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कल्कि 2898एडी के अगले भाग से पहले नाग अश्विन एक फीचर फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में फिलहाल शैली और अन्य पहलुओं को गुप्त रखा गया है लेकिन नाग अश्विन आलिया भट्ट ( Alia Bhatt)के साथ एक ऐसे विषय पर सहयोग करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

जो उनके दिल के करीब है। आलिया भट्ट को भी वह दुनिया पसंद आई है जिसे नाग बनाना चाहते हैं और एक्ट्रेस इस अनोखे फिल्म निर्माता के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं। रिपोर्ट ने आगे बताया कि बातचीत फिलहाल एडवांस स्टेज में है और कागज पर चीजें अभी तय नहीं हुई हैं। तारीखें तय की जा रही हैं क्योंकि आलिया भट्ट नवंबर से दूसरी फिल्म के लिए प्रतिबद्ध होने से पहले लव एडं वॉर की टाइमलाइन पर 100 प्रतिशत सुनिश्चित

होना चाहती हैं और इसे एक निश्चित समयसीमा में खत्म करना चाहते हैं क्योंकि उनके पास 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होने वाली कल्कि 2898एडी भी है। कागजी कार्यवाही से पहले तौर-तरीकों समयसीमा और अन्य पहलुओं का पता लगाया जा रहा है। रचनात्मक रूप से दोनों ताकतें एक ही पेज हैं और अब सब कुछ लॉजिस्टिंक्स के बारे में हैं।

पिछले साल की शुरूआत में आलिया अभिषेक पाठक के साथ हाउसवाइफ नामक एक रोमांटिक फिल्म साइन करने वाली थीं लेकिन अब यह फिल्म नहीं बन पा रही है। आलिया भट्ट अब नाग अश्विन को लव एंड वॉर के बाद की फिल्म के तौर पर देखने पर विचार कर रही हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बड़े पर्दे पर उनकी अगली चार फिल्में होंगी। अल्फा लव एंड वॉर, नाग अश्विन निर्देशित और मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स फिल्म चामुंडा, " स्त्रोत ने निष्कर्ष निकाला।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story