×

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने देखी 'तू झूठी मैं मक्कार', पति की फिल्म देख दिया ऐसा रिएक्शन

Alia Bhatt on Tu Jhoothi Main Makkaar: बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान चुकी आप सबकी चहेती एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों मम्मी की ड्यूटी निभा रहीं हैं। आलिया पिछले ही साल मां बनीं हैं, तभी से वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों बटोर रहीं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 12 March 2023 10:05 PM IST
Alia Bhatt
X

Alia Bhatt (Image Credit- Social Media)

Alia Bhatt on Tu Jhoothi Main Makkaar: बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान चुकी आप सबकी चहेती एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों मम्मी की ड्यूटी निभा रहीं हैं। आलिया पिछले ही साल मां बनीं हैं, तभी से वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों बटोर रहीं हैं।

मां बनने के महीने बाद ही एक्ट्रेस वर्कआउट करने लग गईं थीं और बहुत ही कम समय में वह अपने शेप में वापस आ गईं। डिलीवरी के एक महीने बाद ही एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई शॉक रह गया और उनके डेडीकेशन की दात देने लग गए।

आलिया भट्ट ने देखी रणबीर की 'तू झूठी मैं मक्कार'

आलिया भट्ट ने अपने पति रणबीर कपूर की फिल्म "तू झूठी मैं मक्कार" देख ली है और अब सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन भी दिया है। बता दें कि रणबीर कपूर की ये फिल्म हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है, जिसमें श्रद्धा कपूर भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यूनीक लव स्टोरी वाली ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो गई है।

'तू झूठी मैं मक्कार' फिल्म को लेकर दिया ऐसा रिएक्शन

आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी की उन्होंने रणबीर और श्रद्धा की ये फिल्म देख की है। इस बात की जानकारी देते हुए अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वे "तू झूठी मैं मक्कार" लिखी हुई टी शर्ट पहने दिख रहीं हैं। इस पोस्ट को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "सबसे स्वीटेस्ट झूठी और सबसे क्यूटेस्ट मक्कार के साथ मूवी में काफी अच्छा समय।" आलिया ने आगे अपने पोस्ट में श्रद्धा कपूर और लव फिल्म्स को टैग कर बधाई दी।

आलिया भट्ट वर्कफ्रंट

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट के बारे में आपको बताएं तो मां बनने से पहले उनकी कई फिल्में रिलीज हुई थी। उनकी फिल्म "ब्रम्हात्र" हिट रही, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म "डार्लिंग्स" भी रिलीज हुई थी, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब आलिया जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं। उनकी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके अलावा उनके पास 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' और 'जी ले जरा' जैसी फिल्में हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story