×

Alia Bhatt Pregnant: आलिया की प्रेगनेंसी को लेकर इसलिए उठ रहा सवाल, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Alia Bhatt Pregnancy News: आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी को लेकर एक ओर जहां उनके फैमिली मेंबर्स, दोस्त और कुछ फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग इसे पब्लिक स्टंट भी कह रहे हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 29 Jun 2022 1:58 PM IST
Alia Bhatt Pregnancy
X

Alia Bhatt Pregnancy (Image Credit : Social Media)

Alia Bhatt Pregnancy : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 27 जून 2022 को अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्वीर पोस्ट किया। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में आलिया ने लिखा 'Our Baby Coming Soon' आलिया के इस पोस्ट के तुरंत बाद ही उनके प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से फैल गई। हर तरफ आलिया भट्ट प्रेगनेंसी की चर्चाएं होने लगी। बहुत से लोग इस खबर को सच मान गए लेकिन बहुत ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे पब्लिक स्टंट करार दिया। इन दिनों सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के प्रेगनेंसी की चर्चा एक ओर जहां उनके फैंस गुड न्यूज़ की तरह कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बहुत से लोग बात की सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं।

आलिया की प्रेगनेंसी को लोगों ने कहा पब्लिक स्टंट

ऐसे बहुत से मामले सामने आ चुके हैं जब किसी बड़े फिल्म की रिलीज होने वाली होती है तब स्टार पब्लिक स्टंट करते हैं। इसी कारण से आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी को लेकर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। इसके पीछे कारण आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बताई जा रही है। करीब 300 करोड रुपए से अधिक की लागत से बनने वाली इस फिल्म के लिए फिल्म निर्माता लंबे वक्त से काम कर रहे हैं। वहीं अगले महीने 22 जुलाई को रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा (Shamshera) भी रिलीज होने वाली है जिस पर ट्रेलर को देखकर अभी तक लोगों ने बेहतर रिस्पांस दिया है। इन्हीं सब कारणों से आलिया की प्रेगनेंसी को पब्लिक स्टंट बताए जाने की चर्चा खूब ज्यादा है।

आलिया के प्रेगनेंसी पर सवाल उठने का एक बड़ा कारण यह भी है कि आलिया की अल्ट्रा सोनोग्राफी सोनोग्राफी बहुत जल्दी की जा रही है। मेडिकल साइंस की माने तो ज्यादातर प्रेगनेंसी के 18 से 20 सप्ताह बाद ही सोनोग्राफी अल्ट्रासोनोग्राफी की जाती है। इस वक्त प्रेग्नेंट महिला प्राइम स्तर के सेकंड स्टेज पर होती है हालांकि आलिया भट्ट हाल ही के फोटोस को देखकर ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा।

परिवार वालों ने दी बधाई

एक ओर जहां आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी को पब्लिक स्टंट बताया जाने की चर्चा खूब तेज है। वहीं, दूसरी ओर आलिया रणवीर के परिवार और दोस्तों ने प्रेगनेंसी की खबर पर को बधाई दी है। आलिया की प्रेगनेंसी पर उनकी मम्मी सोनी राजदान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आलिया रणबीर को बधाई दी है। इसके अलावा रणवीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी आलिया और रणबीर का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्हें प्रेगनेंसी की बधाई दी है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story