×

टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करके आलिया ने किया फिल्म रुस्तम को प्रमोट

By
Published on: 11 Aug 2016 4:26 PM IST
टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करके आलिया ने किया फिल्म रुस्तम को प्रमोट
X

मुंबई: एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए एक ही दिन बचा है। उनकी इस फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा, सलमान खान, रणवीर सिंह और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत तक इस फिल्म को अपने-अपने स्टाइल में प्रमोट कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। वह है स्टूडेंट ऑफ द इयर रह चुकी एक्ट्रेस अलिया भट्ट का।

किस तरह किया प्रमोट

बता दें कि अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म में एक नेवी ऑफिसर का रोल निभाएंगे और इसी को ध्यान में रखते हुए चुलबुली आलिया भट्ट सर पर नेवी कैप लगाकर अक्षय कुमार के हिट गाने ‘टिप-टिप’ बरसा पानी पर ठुमके लगाते नजर आ रही हैं। लास्ट में वह इस वीडियो में कहती हैं कि ‘मुझे क्या देख रहे हो? जाकर रुस्तम एक कर आओ..बस एक दिन और ..रुस्तम।’



Next Story