TRENDING TAGS :
आलिया को लेकर रणबीर कपूर हुए सेंसटिव, कर डाली बिगबी से तुलना, जानिए क्या कहा
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में स्टार एक-दूसरे की तारीफ ना करें तो भी गॉसिप बनता है, ना करें तब भी गॉसिप बनता है। हाल में ही शहर में लोकमत अवॉर्ड रखा गया था। इस अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उनके एक्टिंग के लिए अवॉर्ड्स मिले। रणबीर ने अवॉर्ड लेते हुए आलिया की तारीफ करते हुए उनकी तुलना बिगबी अमिताभ बच्चन से कर दी है। रणबीर ने कहा कि वो आज के वक्त की अमिताभ हैं।
आगे....
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि उन्हें आलिया की कौन- सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है। इस पर रणबीर ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें आलिया कि हाईवे पसंद है। जिसके लिए आलिया को बहुत से अवॉर्ड्स के साथ-साथ आलोचकों की सराहना मिली थी। इस फिल्म ने ही आलिया को एक गंभीर एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में स्थापित किया।
आगे....
इस अवार्ड शो में दोनों एक-दूसरे से काफी घुल मिल रहे थे, इतना ही नहीं, बल्कि दोनों ने साथ में पोज़ भी दिया। आलिया और रणबीर जल्द ही ड्रैगन में दिखाई देंगे| जो कि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनेगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी होंगे। दूसरी तरफ आलिया अयान की इस फिल्म के अलावा जोया अख्तर की गली बॉय में नज़र आएंगी, इसमें वो रणवीर सिंह के साथ है।