×

Alpha Movie Update: आलिया भट्ट शरवरी वाघ ने शुरू की अल्फा की शूटिंग, सेट से पहली तस्वीर आई सामने

Alia Bhatt Alpha Movie First Look: वाईआरएफ की पहली स्पाई महिला मूवी अल्फा की शूटिंग आलिया भट्ट और शरवरी वाघ ने की शुरू, फर्स्ट लुक हुआ जारी

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 31 Aug 2024 10:49 AM IST
Alia Bhatt Sharvari Wagh Alpha Movie Update
X

Alia Bhatt Sharvari Wagh Alpha Movie First Look 

Alia Bhatt Sharvari Wagh Alpha Movie Update: यशराज फिल्म्स जिसने स्पाई यूनिवर्स की दुनिया में सलमान खान की फिल्म टाइगर से डेब्यू किया था। टाइगर की सफलता के बाद YRF ने Spy Universe की एक सीरीज ला दी है। जिसमें Tiger, Pathaan, War शामिल हैं। इसके अलावा अब YRF Spy Universe में पहली महिला जासूसी पर फिल्म बनाने जा रहा है। जिसमें लीड रोल में आलिया भट्ट और मुंज्या फेम एक्ट्रेस शरवरी वाघ रहेंगी। इस फिल्म की चर्चा काफी दिनों से थी। लेकिन अब जाकर Alia Bhatt और Sharvari Wagh ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। जिसकी पहली तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

आलिया भट्ट शरवरी वाघ अल्फा मूवी फर्स्ट लुक ऑउट (Alia Bhatt Sharvari Wagh Alpha Movie First Look Out)-


आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) ने स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला जासूसी पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसकी तस्वीरें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ साथ में नजर आ रही है। पहाड़ों पर झील के सामने हार्ट का साइन हाथ से बनाते हुए दोनों एक्ट्रेस ने साथ में सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी हैं। इसके साथ ही दर्शकों को ये भी पता चल गया हैं कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) ने अल्फा मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है।

अल्फा मूवी कास्ट (Alpha Movie Cast)-

यशराज फिल्म्स की पहली स्पाई यूनिवर्स की महिला मूवी अल्फा (Alpha Movie Alia Bhatt) में मुख्य रोल में आलिया भट्ट, शरवरी वाघ तो नजर ही आएंगी। लेकिन इस फिल्म में इनका मुकाबला बॉबी देओल के साथ होगा। जोकि खलनायक की भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में शाहरूख खान पठान के रूप में और ऋतिक रोशन वार के कबीर के रूप में कैमियो कर सकते हैं। इसके साथ ही इस फिल्म अनिल कपूर के होने की खबरें सामने आई थी।

आलिया भट्ट-शरवरी वाघ अल्फा मूवी कब रिलीज होगी (When Will Bobby Deol Alia Bhatt Alpha Movie Release Date In Hindi)-

बॉबी देओल (Bobby Deol), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) व शरवरी बाघ की एक्शन थ्रिलर फिल्म (Alpha Movie Alia Bhatt) की शूटिंग जुलाई 2024 से शुरू कर दी जाएगी। ये फिल्म कबतक (Alpha Movie Release Date) रिलीज होगी अभी तो इसके बारे में कहना थोड़ा मुश्किल होगा क्योकि अभी मेकर्स ने किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन फिर भी आसार है कि फिल्म 2025 तक फ्लोर पर आ जाएगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story