×

एक बार फिर साथ दिखें आलिया-सिद्धार्थ, दोनों की कपंनी होती है खास, फोटोज

suman
Published on: 21 Jan 2017 12:20 PM IST
एक बार फिर साथ दिखें आलिया-सिद्धार्थ, दोनों की कपंनी होती है खास, फोटोज
X

मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट एक बार फिर साथ-साथ दिखें। इन दोनों को साथ देखना इनके फैन्स को हमेशा से अच्छा लगता है। ये दोनों यूटीवी के फाउंडर और समाज-सेवी रोनी स्क्रूवाला की बेटी की शादी में साथ पहुंचे। व्हाइट लहंगा पहने आलिया बहुत खूबसूरत लग रहीं थी।

आगे देखें आलिया-सिद्धार्थ की खूबसूरत जोड़ी पिक्स....

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी सूट में काफी डैशिंग नजर आए। इस पार्टी में दोनों एक-दूसरे के साथ खुश और करीब नजर आए। दोनों ने साथ में फोटो भी खिंचवाए है।

आगे देखें आलिया-सिद्धार्थ की खूबसूरत जोड़ी पिक्स....

आपको बता दें कि आलिया और सिद्धार्थ की फ्रेंडशिप हमेशा से चर्चा में रहती है। हाल ही में सिद्धार्थ अपने बर्थडे पर आलिया को डिनर डेट पर भी ले गए थे और आलिया के साथ ही बर्थडे को सेलिब्रेट किया था।

आगे देखें आलिया-सिद्धार्थ की खूबसूरत जोड़ी पिक्स....

आगे देखें आलिया-सिद्धार्थ की खूबसूरत जोड़ी पिक्स....



suman

suman

Next Story