×

न्यू ईयर साथ मनाने गए आलिया-सिद्धार्थ, कहां करेंगे सेलिब्रेट नहीं किया खुलासा

suman
Published on: 27 Dec 2016 11:47 AM IST
न्यू ईयर साथ मनाने गए आलिया-सिद्धार्थ, कहां करेंगे सेलिब्रेट नहीं किया खुलासा
X

मुंबई: क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाले हैं। मुंबई एयरपोर्ट दोनों को एक साथ साथ देखा गया। खबर है कि दोनों स्टार इस साल का न्यू ईयर साथ में सेलिब्रेट करने वाले हैं।

आगे देखें दोनों की फोटोज....

आलिया और सिद्धार्थ के अफेयर की बात बॉलीवुड के गलियारों में आती रहती है। इस बीच दोनों का एक साथ एयरपोर्ट पर दिखना इस बात और भी बल देता है दोनों न्यू ईयर कहीं अकेले में सेलिब्रेट करना चाहते हैं, लेकिन इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आलिया और सिद्धार्थ कहां जाकर नया साल सेलिब्रेट करने वाले है।

आगे देखें दोनों की फोटोज....

आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म डियर जिंदगी ने अच्छा प्रदर्शन किया था वहीं सिद्धार्थ की बार बार देखो को बहुत कम दर्शकों ने देखा और फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी।

आगे देखें दोनों की फोटोज.... आगे देखें दोनों की फोटोज....



suman

suman

Next Story