×

कई एक्ट्रेसेस को आवाज देने वाली तुलसी ने आलिया के लिए गाने को लेकर कही ये बात

suman
Published on: 13 May 2017 10:57 AM IST
कई एक्ट्रेसेस को आवाज देने वाली तुलसी ने आलिया के लिए गाने को लेकर कही ये बात
X

मुंबई: 'मेरे हमसफर' और 'सोच न सके' जैसे गीतों को आवाज देने वाली सिंगर तुलसी कुमार का कहना है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए गाना चाहती हैं। 'जूम' चैनल के शो 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन-2' में आईं सिंगर ने इस इच्छा को जाहिर किया। इस एपिसोड का प्रसारण शनिवार को होगा।

आगे...

श्रद्धा कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के लिए गा चुकीं तुलसी ने कहा, 'मैंने कई कलाकारों के लिए गाया है, लेकिन मैं आलिया के लिए गाना चाहती हूं।' इस शो पर तुलसी के साथ उनकी बहन खुशाली भी आई थीं। ये दोनों टी-सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार की बेटियां हैं।

आगे...

तुलसी ने कहा, 'मैं शायद पांचवीं या छठी कक्षा में रही होंगी। मैंने अपने कमरे से बाहर निकलकर अपने सिर पर तेल डाला। मैंने देखा कि सलमान खान सीढ़ियों से आ रहे हैं और मैं हैरान रह गई। इस बात को न बताने के लिए मैंने अपने चाचा से लड़ाई भी की।' अब भी सलमान की प्रशंसक होने के बारे में पूछे जाने पर तुलसी ने कहा कि वह सलमान की बहुत बड़ी फैन हैं।

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story