TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक में दिव्यांग बनने वाली हैं आलिया भट्ट

यह फिल्म 'बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन: ए स्टोरी ऑफ लूजिंग एवरीथिंग ऐंड फाइंडिंग बैक' नाम की किताब पर आधारित होगी। इस फिल्म में काम करने के लिए अलिया भट्ट ने अपनी सहमति दे दी है। इस फिल्म को करण जौहर और विवेक रंगाचारी प्रड्यूस करेंगे।

Roshni Khan
Published on: 4 March 2019 11:42 AM IST
अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक में दिव्यांग बनने वाली हैं आलिया भट्ट
X
अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक में दिव्यांग बनने वाली हैं आलिया भट्ट

मुंबई: राज़ी, गल्ली बॉय जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली अलिया भट्ट आज-कल काफी शुर्खियों में हैं। बहुत सी ऐसी शानदार फिल्में हैं जिनमें आलिया नजर आने वाली हैं। और उन्होंने ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का मन जीता हुआ हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो अब आलिया एक बायॉपिक में काम करने जा रही हैं। यह बायॉपिक अरुणिमा सिन्हा पर बनेगी जो दुनिया में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली दिव्यांग महिला हैं।

ये भी देखें:हर-हर, बम-बम’ बोल रहा है देश, महाशिवरात्रि पर शिवमय हुआ भारत

यह फिल्म 'बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन: ए स्टोरी ऑफ लूजिंग एवरीथिंग ऐंड फाइंडिंग बैक' नाम की किताब पर आधारित होगी। इस फिल्म में काम करने के लिए अलिया भट्ट ने अपनी सहमति दे दी है। इस फिल्म को करण जौहर और विवेक रंगाचारी प्रड्यूस करेंगे।

ये भी देखें: महाशिवरात्रि- लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

फिल्म में अरुणिमा के किरदार को निभाने के लिए आलिया को दिव्यांग व्यक्ति के साथ सख्त ट्रेनिंग करनी होगी और इसके लिए उन्हें अपना वजन बढ़ाने के लिए भी कहा गया है। इस फिल्म की शुरुआती शूटिंग लखनऊ में होगी।

अरुणिमा सिन्हा एक नैशनल वॉलीबाल प्लेयर थीं जो कुछ लुटेरों से लड़ते हुए साल 2011 में चलती ट्रेन से गिर गई थीं। इस दुर्घटना में उन्होंने ने अपना एक पैर खो दिया था। एक पैर न होने के बावजूद अरुणिमा ने अपनी हिम्मत नहीं खोई और एक साल के भीतर ही वह एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली दिव्यांग महिला बन गईं।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story