×

एक बार फिर बनेगी वरुण-आलिया की जोड़ी,फैंस को रहेगा इंतजार

suman
Published on: 5 Jan 2019 10:34 AM IST
एक बार फिर बनेगी वरुण-आलिया की जोड़ी,फैंस को रहेगा इंतजार
X

जयपुर:वरूण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी को स्टूडेंट ऑफ दि ईयर से लेकर ब्रदीनाथ की दुल्हनिया तक फैंस ने खूब पसंद किया है। इस जोड़ी ने अब तक साथ में तीन फिल्में की हैं और तीनों ही हिट रही है। वहीं,वरूण- आलिया अब डेविड धवन की अगली कॉमेडी फिल्म में भी साथ नजर आ सकते हैं। दोनों रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं, जिस वजह से स्क्रीन पर भी इनकी जोड़ी बेहतरीन दिखती है। 2019 में दोनों धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म कलंक में भी साथ नजर आने वाले हैं।

अच्छा ! तो इनकी वजह से किसिंग सीन से दूर रहते है सलमान, खुद किया खुलासा

'डेविड धवन इन दोनों को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं , यह आउट एंड आउट कॉमेडी फिल्म होगी। वरूण ने इससे पहले भी डेविड धवन के साथ दो फिल्में की हैं- मैं तेरा हीरो और जुड़वा 2। जबकि धवन कैंप में आलिया भट्ट की यह पहली फिल्म होगी। इस फिल्म को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि इस साल के अंत तक यह फ्लोर पर आ जाएगी। इसके अलावा वरूण धवन 3 फिल्मों में व्यस्त हैं- रेमो डिसूजा की फिल्म, कलंक, रणभूमि। वहीं, आलिया की आने वाली फिल्में हैं- गली बॉय, कलंक और ब्रह्मास्त्र। खबर है कि फिल्म गोविंदा व करिश्मा की सुपरहिट फिल्म कुली नंबर-1 की रिमेक होगी।



suman

suman

Next Story