×

Alice Kaushik नहीं करेंगी बॉयफ्रेंड Kanwar Dhillon से शादी, बाहर आते ही कही बड़ी बात

Bigg Boss 18 Fame Alice Kaushik: एलिस कौशिक बाहर हो चुकीं हैं तो उन्होंने बाहर आते ही बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों के बारे में हैरान कर देने वाली बात कही है

Shivani Tiwari
Published on: 26 Nov 2024 11:00 AM IST (Updated on: 26 Nov 2024 1:15 PM IST)
Alice Kaushik Boyfriend Kanwar Dhillon Wedding
X

Alice Kaushik Boyfriend Kanwar Dhillon Wedding

Bigg Boss 18 Fame Alice Kaushik: बिग बॉस 18 फेम एलिस कौशिक का बिग बॉस का सफर खत्म हो गया है, जहां सलमान खान ने अनाउंस किया था कि एलिस कौशिक टॉप 2 में जरूर पहुंचेगी, वहीं इतनी पहले ही एलिस कौशिक बिग बॉस के घर से बेघर हों चुकीं हैं, जी हां! हालांकि एलिस कौशिक के एविक्शन से बहुत से दर्शक खुश है, लेकिन उनके फैंस उदास हो गए हैं। अब जब एलिस कौशिक बाहर हो चुकीं हैं तो उन्होंने बाहर आते ही बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों के बारे में हैरान कर देने वाली बात कही है, आइए बताते हैं कि एलिस कौशिक ने क्या कहा।

एलिस कौशिक बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों
से नहीं करेंगी शादी (Alice Kaushik Boyfriend Kanwar Dhillon Wedding)

एलिस कौशिक जब बिग बॉस के घर में थीं, उस दौरान उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों ने मीडिया में एक बयान दिया था, जिसकी वजह से फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। दरअसल हुआ यूं था कि एलिस कौशिक ने बिग बॉस के घर में दोस्तों संग बात करते हुए कहा था कि कंवर ने उन्हें सीधा शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन जब कंवर ने ये बात सुनी तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, मैंने एलिस को कहा था कि तू ऐसी लड़की है जिसे मैं डेट करना चाहता हूं और शादी करना चाहता हूं, इसके बाद कंवर ने ये भी कह दिया था कि उन्हें शादी में कोई इंट्रेस्ट नहीं है।


Kanwar Dhillon के इस बयान के बाद उन्हें पूरे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया, यूजर्स तो उन्हें ट्रोल करते हुए Red Flag भी कहने लगे थे, वहीं जब सलमान खान ने एलिस को ये बात बताई तो एलिस कौशिक रोने लगीं थीं। वहीं अब घर से बाहर आकर एलिस कौशिक ने इस मुद्दे पर अपना ओपिनियन दिया है, जो चर्चा में आ चुका है। एलिस कौशिक ने कंवर ढिल्लों के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि कंवर का मतलब यह था कि हम अभी शादी नहीं करने जा रहे हैं, जो मुझे भी लगता है। जब सलमान सर ने पूछा कि क्या मैं शादी करना चाहती हूं? तो मैंने कहा 'नहीं सर, अगले 5 सालों तक तो नहीं'। मैंने मना कर दिया था। ये कोई इनकार नहीं था, सिर्फ़ एक गलतफहमी थी। मेरे और कंवर के रिश्ते को 4 साल हो गए हैं और हमारा रिश्ता काफी गहरा हो चुका है। मुझे अपने और कंवर के रिश्ते पर पूरा भरोसा है हमारे बीच में कोई गलतफहमी नहीं थी।" बता दें कि कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक के रिश्ते के बीच कोई गलतफहमी नहीं है, इनके बीच अभी भी बेहद प्यार है, एलिस कौशिक घर के बाहर आते ही सबसे पहले कंवर से ही मिली, जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रहीं हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story