×

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Fees: लाखों रुपए लेकर बिग बॉस के घर से बाहर हुईं एलिस कौशिक, चार्ज कर रहीं थीं मोटी रकम

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Fees: इस हफ्ते एलिस कौशिक बिग बॉस के घर से बाहर होंगी, आइए बताते हैं कि एलिस कौशिक अपने साथ कितने रुपए लेकर घर से बाहर हुईं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 23 Nov 2024 11:23 AM IST
Bigg Boss 18 Alice Kaushik Fees
X

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Fees

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Fees: बिग बॉस 18 को शुरू हुए पूरे 7 हफ्ते होने वाले है, और घर में फुल ऑन धमाका हो रहा है। जी हां! घर में आए दिन सदस्यों के बीच अच्छी खासी जुबानी जंग हो रही है। वहीं अब विकेंड के भी आ गया है, यानी कि घर से नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में किसी एक को बेघर होना होगा, सुनने में आ रहा है कि इस हफ्ते एलिस कौशिक बिग बॉस के घर से बाहर होंगी, आइए बताते हैं कि एलिस कौशिक अपने साथ कितने रुपए लेकर घर से बाहर हुईं हैं।

एलिस कौशिक लाखों रुपए लेकर हुईं बाहर (Alice Kaushik Bigg Boss Income)

एलिस कौशिक बिग बॉस के घर में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुईं थीं, पहले ही दिन से लोगों को लगा था कि वे गेम में अंत तक जाने वालीं हैं, यहां तक कि एंट्री के समय ही सलमान खान ने उन्हें टॉप 2 फाइनलिस्ट कह दिया था, लेकिन बिग बॉस के घर में जाते ही एलिस कौशिक फुस्स हो गईं थीं, वह सिर्फ अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के साथ चुगलियां करते दिखाईं देती थीं, इस वजह से दर्शक इन्हें चुगली गैंग का नाम भी दे चुके हैं। बता दें कि इस हफ्ते एलिस कौशिक सबसे कम वोट मिलने की वजह से बाहर हों गईं हैं।


एलिस कौशिक का बिग बॉस की ट्रॉफी (Bigg Boss Trophy) तने का सफर अधूरा रह गया, लेकिन वह मालामाल होकर घर से बाहर निकलेंगी। जी हां! बता दें कि एलिस कौशिक ने बिग बॉस के लिए मोटी रकम चार्ज की थी, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एलिस कौशिक ने बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए मेकर्स से एक से डेढ़ लाख रुपए चार्ज किया था, ऐसे में देखा जाए तो एलिस कौशिक सात हफ्ते घर में रहीं, तो उन्होंने सात से 10 लाख रुपयों की कमाई की होगी।

इस हफ्ते कौन-कौन था नॉमिनेट (Bigg Boss 18 This Week Eviction)

बताते चलें कि बिग बॉस के घर में इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए एलिस कौशिक, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना, चाहत पांडे, दिग्विजय सिंह राठी, कशिश कपूर और करणवीर मेहरा नॉमिनेट थे। दिग्विजय राठी टाइम गॉड बनें, जिसकी वजह से वे सेफ हो गए और एलिस कौशिक को सबसे कम वोट मिलने की वजह से वह बाहर हो गईं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story