×

Bigg Boss 18 Alice Kaushik: ईशा या अविनाश को नहीं, बल्कि इस सदस्य को बिग बॉस का विनर मानती हैं एलिस कौशिक

Alice Kaushik Bigg Boss 18: एलिस कौशिक ने यह भी रिवील कर दिया है कि वे किसे बिग बॉस का विनर बनते हुए देखना चाहती हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 26 Nov 2024 4:24 PM IST
Alice Kaushik Bigg Boss 18
X

Alice Kaushik Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Alice Kaushik: बिग बॉस 18 का ये आठवां हफ्ता चल रहा है, जी हां! बिग बॉस को शुरू हुए 7 हफ्ते पूरे हो चुके हैं, मेकर्स शो में नया ट्विस्ट तो ला रहें हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इस बार की बिग बॉस की टीआरपी कुछ खास नहीं है। बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से एलिस कौशिक बाहर हुईं, घर से बाहर आते ही उन्होंने कई इंटरव्यू दिए, जो चर्चा में आ चुके हैं। वहीं अपने एक इंटरव्यू में एलिस कौशिक ने यह भी रिवील कर दिया है कि वे किसे बिग बॉस का विनर बनते हुए देखना चाहती हैं।

एलिस कौशिक बिग बॉस 18 विनर (Alice Kaushik Bigg Boss 18 News)

एलिस कौशिक का नाम इन दिनों ट्रेंड में बना हुआ है, जब से वह बिग बॉस के घर से बाहर हुईं हैं, सोशल मीडिया पर उनकी जमकर चर्चा हो रही है। घर से बाहर आते ही उन्होंने बिग बॉस के घर में दिखाए गए कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एलिस कौशिक ने बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों वाले मुद्दे पर भी अपना ओपिनियन दिया, इसके अलावा भी बिग बॉस के घर और सदस्यों के बारे में कई बातें शेयर की, इतना ही नहीं, एलिस कौशिक ने बताया कि उनके हिसाब से कौन बिग बॉस 18 का विनर हो सकता है।


एलिस कौशिक से जब सवाल किया गया कि उनके हिसाब से कौन बिग बॉस 18 का विनर बन सकता है, इसके जवाब में एलिस कौशिक ने कहा कि विवियन डिसेना बिग बॉस 18 के विनर (Vivian Dsena Bigg Boss 18 Winner) बन सकते हैं। जी हां! एलिस कौशिक को लगता है कि विवियन के अंदर बिग बॉस 18 का विनर बनने की क्वालिटी है। बता दें कि एलिस कौशिक की अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह (Avinash Mishra Eisha Singh) संग अच्छी दोस्ती थी, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने दोस्तों का नाम नहीं लिया, बल्कि विवियन डिसेना का नाम लिया।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story