×

Anupama Breaking: रूपाली गांगुली ने अलीशा परवीन संग किया बुरा बर्ताव, पुरानी राही ने खुद किया रिवील

Anupamaa Big Breaking: अलीशा परवीन ने रूपाली गांगुली के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

Shivani Tiwari
Published on: 28 Dec 2024 5:16 PM IST
Anupama Big Breaking
X

Anupama Big Breaking

Anupama Big Breaking: अनुपमा सीरियल के सेट पर इन दिनों जबरदस्त बवाल मचा हुआ है, जिसकी वजह से यह शो सुर्खियों में बना हुआ है, जब से शो की लीड एक्ट्रेस अलीशा परवीन को शो से निकाला गया है, तभी से मेकर्स को दशकों की नफरतों का सामना करना पड़ रहा है। जी हां! अलीशा परवीन को मेकर्स ने रातों रात शो से निकाल दिया, जिसकी वजह से न सिर्फ अलीशा परवीन को, बल्कि दर्शकों को भी गहरा झटका लगा। वहीं अब अलीशा परवीन ने रूपाली गांगुली के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

अलीशा परवीन ने दिया रूपाली गांगुली पर बयान (Alisha Parveen On Rupali Ganguly)

अलीशा परवीन अनुपमा सीरियल से बाहर हो गईं हैं और अब उनकी जगह नई एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ले चुकीं हैं। जी हां! अलीशा परवीन की जगह अब अद्रिजा रॉय अनुपमा सीरियल में राही का किरदार निभाते दिखाईं देंगी। अलीशा परवीन शो से बाहर हों गईं हैं, लेकिन अब तक वे इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहीं हैं कि वे अनुपमा सीरियल का हिस्सा नहीं हैं। अलीशा परवीन अपने कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें किस तरह रातों रात घर से बाहर किया गया, इसी बीच अब उन्होंने यह भी बताया कि शो से रिप्लेस होने के बाद रूपाली गांगुली ने उनके साथ किस तरह का बर्ताव किया।


अलीशा परवीन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि रूपाली गांगुली ने उन्हें एक बार भी मैसेज भी नहीं किया। अलीशा परवीन ने बताया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एग्जिट होने का पोस्ट शेयर किया, तो रूपाली गांगुली ने उन्हें डॉट डॉट का मैसेज भेजा, इसके बाद जब अलीशा परवीन ने उन्हें रिप्लाई किया कि मैं आपको मिस करूंगी मैम, इसके जवाब में रूपाली गांगुली ने कुछ भी रिप्लाई नहीं किया। अलीशा परवीन एक तरह से यह बताना चाह रहीं थीं कि रूपाली गांगुली ने एक भी बार उन्हें कॉल नहीं किया और कुछ बोला भी नहीं। अलीशा का कहना था कि यदि वे रिप्लाई करतीं तो उन्हें अच्छा लगता।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story