×

वरुण बडोला की एक्ट्रेस बहन को जेल की सजा, कई TV सीरीज में कर चुकी हैं काम

suman
Published on: 11 July 2017 12:38 PM IST
वरुण बडोला की एक्ट्रेस बहन को जेल की सजा, कई TV सीरीज में कर चुकी हैं काम
X

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस अलका कौशल को चेक बाउंस मामले में कथित रूप से दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। कौशल टीवी सीरियल में काम करने के अलावा कई फिल्मों में कैरेक्टर आर्टिस्ट का रोल प्ले कर चुकी हैं। वह फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में करीना कपूर खान की मां के रोल में है। इसके अलावा फिल्म ‘क्वीन’ में वह कंगना रनौत की मां के रोल निभा चुकी हैं।

आगे...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,एक्ट्रेस और उनकी मां ने गांव के एक किसान से 50 लाख रुपये उधार लिए थे। उधार चुकाने के लिए उन्होंने कथित तौर पर 25 लाख रुपये के दो चेक जारी किए थे। मगर वो दोनों चेक बाउंस हो गए।

इसके बाद किसान ने साल 2015 में मलेरकोटाला कोर्ट याचिका दायर की। कोर्ट ने इस बाबत अलका और उनकी मां को जेल की सजा सुनाई थी। एक्ट्रेस ने बाद में राहत के लिए संगरूर के हाई कोर्ट में अपील की, लेकिन एडीशनल सेशन कोर्ट ने लोवर कोर्ट के निर्णय को बरकरार रखा। दोनों अभी संगरूर के डिस्ट्रिक जेल में कैद हैं। बता दें अलका कौशल, मशहूर टीवी एक्टर वरुण बडोला की बड़ी बहन हैं।



suman

suman

Next Story