×

बड़ी मुसीबत में फंसे अक्षय-शाहरुख और अजय देवगन, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

Allahabad High Court Notice: शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। इन तीनों स्टार्स को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 10 Dec 2023 10:49 AM IST
बड़ी मुसीबत में फंसे अक्षय-शाहरुख और अजय देवगन, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
X

Allahabad High Court Notice: बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार्स अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान इन तीनों पर एक बड़ी मुसीबत आ पड़ी है। जी हां...इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की ओर से इन तीनों स्टार्स को नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, पान मसाला कंपनियों के विज्ञापन करने के मामले में यह नोटिस जारी हुआ है। केंद्र सरकार के वकील ने इस अवमानना याचिका पर लखनऊ पीठ को इस अपील को खारिज करने की अर्जी भी दी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

ये नोटिस पान मसाला कंपनियो के विज्ञापन करने के मामले में भेजा गया है। क्रेंद्र सरकार के वकील ने लखनऊ पीठ को बताया है कि इस मामले की सुनवाई उच्चतम न्यायालय कर रहा है। इस वजह से इस याचिका को खारिज कर दिया जाए। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने इस अवमानना याचिका को पारित किया है। साथ ही अगली सुनवाई के लिए 9 मई 2024 की तारीख को निर्धारित कर दिया गया है। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की पीठ ने पहले केंद्र सरकार को याचिकाकर्ता के प्रतिवेदन पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था। दलील दी थी कि इन अभिनेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्हें उच्च सम्मान दिए गए हैं, लेकिन वे गुटखा कंपनियों के लिए विज्ञापन कर रहे हैं।

तीनों स्टार्स को हुआ कारण बताओ नोटिस जारी

खबरों की मानें, तो इस मामले में 22 अक्टूबर को सरकार को प्रतिवेदन दिया गया था, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव को नोटिस जारी किया था। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से उप सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने बताया कि केंद्र ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। वहीं, अदालत को यह भी जानकारी दी गई है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने करार रद्द करने के बावजूद उन्हें विज्ञापन में दिखाने पर संबंधित पान मसाला कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा है।

पान मसाला का एड करना पड़ा इन स्टार्स को भारी

बता दें कि पान मसाला का एड करने को लेकर अक्षय कुमार को काफी ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस से वादा किया था कि वह पान मसाला ब्रांड से नहीं जुड़ेंगे। उन्होंने अपना वादा निभाया और उनका चेहरा ब्रांड के सभी ऐड्स से हटा दिया गया है, जिसके बाद शाहरुख और अजय देवगन को भी इस पान मसाला ब्रांड के साथ जुड़े रहने के लिए काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था, लेकिन अब एक बार फिर अक्षय कुमार का चेहरा इस ब्रांड के साथ जुड़ गया है, जिसके बाद हाईकोर्ट ने इन तीनों स्टार्स को नोटिस जारी किया है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story