×

Allu Arjun Film: पुष्पा 2 के अलावा दिसंबर में रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की ये फिल्म

Allu Arjun Film: अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आ रही है|

Shivani Tiwari
Published on: 8 Nov 2024 3:29 PM IST
Allu Arjun Upcoming Films
X

Allu Arjun Upcoming Films

Allu Arjun Upcoming Films: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी आने वाली फिल्म "पुष्पा 2" को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, फिल्म को लेकर आए दिन नई अपडेट सामने आ रही है, दर्शकों ने उल्टी गिनती गिनना भी शुरू कर दिया है। वहीं इसी बीच अब अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आ रही है, जी हां! अल्लू अर्जुन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन उनके फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे, दरअसल सुनने में आ रहा है कि अल्लू अर्जुन की एक और फिल्म दिसंबर महीने में सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है।

अल्लू अर्जुन की नई फिल्म

इस समय मूवी लवर्स यदि किसी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं वह अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 है, जी हां! ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गर्दा उड़ाने वाली है, इन सबके बीच खबर आ रही है कि अल्लू अर्जुन की एक और फिल्म दिसंबर महीने में रिलीज की जाएगी, जी हां! वैसे फिल्म को लेकर अभी तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के अलावा एक और फिल्म के जरिए दिसंबर महीने में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाएंगे। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन अपने फैंस को सरप्राइज़ देंगे। वहीं इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस खुशी से झूम उठें हैं।


पुष्पा 2 दिसंबर में हो रही है रिलीज

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का इंतजार दुनिया भर के दर्शक कर रहें हैं, क्योंकि पुष्पा के पहले पार्ट ने दुनिया भर में धमाल मचाया था, ऐसे में अब सभी पुष्पा 2 के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ ही रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी मुख्य किरदारों में हैं, फहाद फासिल फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि अल्लू अर्जुन का इस फिल्म में ऐसा अंदाज देखने को मिलेगा, जो दर्शकों के होश उड़ा देगा। सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story