TRENDING TAGS :
Pushpa 2 Trailer Release Date: पुष्पा 2 का धांसू ट्रेलर, इस दिन होगा लॉन्च
Pushpa 2 Trailer Release Date: पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी भी सामने आ चुकी है। जी हां! पता चल गया है कि पुष्पा 2 का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा, आइए बताते हैं।
Pushpa 2 Trailer Release Date
Pushpa 2 Trailer Launch: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म "पुष्पा 2" का दर्शक बड़ी ही उत्सुकता से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि फिल्म की रिलीज में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है, वहीं दर्शकों ने अब तो उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दिया है, इसी बीच पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी भी सामने आ चुकी है। जी हां! पता चल गया है कि पुष्पा 2 का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा, आइए बताते हैं।
पुष्पा 2 का ट्रेलर (Pushpa 2 Trailer Release Date)
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की रिलीज का इंतजार दुनिया भर के प्रशंसक कर रहें हैं, क्योंकि पुष्पा के पहले पार्ट ने दुनिया भर में तूफान मचाया था, ऐसे में अब दर्शकों के बीच क्रेज बना हुआ है कि पुष्पा 2 कैसी होगी। वहीं पुष्पा 2 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक पुष्पा 2 का ट्रेलर 15 नवंबर को ग्रैंड अंदाज में लॉन्च किया जाएगा। जी हां! मेकर्स पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए तगड़ी प्लानिंग कर रहें हैं।
खास तरह से किया जाएगा पुष्पा 2 का प्रमोशन (Pushpa 2 Promotion)
इतना ही नहीं पुष्पा 2 का ट्रेलर ग्रैंड अंदाज में लॉन्च करने के बाद इसके प्रमोशन के लिए भी खास प्लानिंग की गई है। जी हां! ट्रेलर लॉन्च होने के बाद फिल्म की टीम 6 शहरों में प्रमोशन के लिए निकलेगी। अभिनेता अल्लू अर्जुन, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और पुष्पा 2 की पूरी टीम 6 शहरों का प्रमोशनल टूर पर जाएंगी, पहला इवेंट पटना में आयोजित किया गया है, इसके बाद मुंबई, चेन्नई बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि जैसे शहरों में पुष्पा 2 का प्रमोशन किया जाएगा ।
5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म (Pushpa 2 Release Date)
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2: द रूल एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सुकुमार ने किया है, जबकि मिथ्री मूवी मेकर्स द्वारा फिल्म को बनाया गया है। अल्लू और रश्मिका के साथ फिल्म में फहद फासिल भी मुख्य किरदारों में हैं। इस पार्ट में अल्लू अर्जुन का और धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ है। इस फिल्म को दर्शक 5 दिसंबर से सिनेमाघरों में देख सकेंगे।