×

Pushpa 2 VS Chhaava: पुष्पा 2 की आंधी से डरे विक्की कौशल, छावा की बदली रिलीज डेट

Pushpa 2 VS Chhaava: पुष्पा 2 अब बड़े पर्दे पर सिंगल ही रिलीज होगी, क्योंकि विक्की कौशल की फिल्म छावा की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है।

Shivani Tiwari
Published on: 6 Nov 2024 2:45 PM IST
Pushpa 2 VS Chhaava
X

Pushpa 2 VS Chhaava

Pushpa 2 VS Chhaava: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म "पुष्पा 2" से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं। जी हां! फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है, और मेकर्स बैक तो बैक फिल्म के नए पोस्टर रिवील कर रहें हैं। वहीं अब इसी बीच एक और शानदार खबर सामने आ रही है, जी हां! पुष्पा 2 अब बड़े पर्दे पर सिंगल ही रिलीज होगी, क्योंकि विक्की कौशल की फिल्म छावा की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। आइए विस्तार से बताते हैं।

पुष्पा 2 वर्सेज छावा (Allu Arjun Pushpa 2 VS Vicky Kaushal Chhaava)

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 दिसंबर महीने की 5 तारीख को रिलीज हो रही है, वहीं जबकि 6 दिसंबर को विक्की कौशल की छावा भी रिलीज होने की लाइन में लगी हुई थी, ऐसे में दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था, क्योंकि दोनों अपने आप में बहुत ही मैसिव फिल्म है। पुष्पा 2 और छावा के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने वाली थी, लेकिन लगता है कि पुष्पा 2 की आंधी को देख छावा के मेकर्स डर गए, तभी तो अब सुनने में आ रहा है कि छावा की रिलीज डेट पोस्टपोन हो जाएगी। हालांकि अब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब विक्की कौशल की छावा 6 दिसंबर को नहीं रिलीज होगी।


विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल के साथ टकराव से बचने के लिए 'छावा' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकाने का फैसला किया है, उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही छावा की नई रिलीज डेट अनाउंस करेंगे। लक्ष्मण उटेकर ने फिल्म को निर्देशित किया है, जो मराठा राजा संभाजी के जीवन पर आधारित है।

अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 (Allu Arjun Pushpa 2 Trailer Release Date)

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 सिनेमाघरों में तूफान लाने वाली है, क्योंकि दुनिया भर के दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। सुकुमार द्वारा फिल्म को निर्देशित किया गया है। खबरें हैं कि पुष्पा 2 का ट्रेलर 15 नवंबर को जारी किया जाएगा।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story