×

Pushpa 2 Trailer Out: पुष्पा 2 का पॉवर पैक्ड ट्रेलर रिलीज, अल्लू अर्जुन का एक्शन व एक्टिंग उड़ा देगा होश

Pushpa 2 Trailer Launch: पुष्पा 2 का ट्रेलर बेहद ही भव्य अंदाज में लॉन्च किया गया, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

Shivani Tiwari
Published on: 17 Nov 2024 6:11 PM IST (Updated on: 17 Nov 2024 6:22 PM IST)
Pushpa 2
X

Pushpa 2 

Pushpa 2 Trailer Release: लंबे समय से दर्शक जिस पल का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वो पल आ ही गया, जी हां! साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर 17 नवंबर की शाम को लॉन्च होने वाला था और अब मेकर्स के कहे अनुसार 17 नवंबर को पटना में पुष्पा 2 का ट्रेलर बेहद ही भव्य अंदाज में लॉन्च किया गया, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए हैं।

पुष्पा 2 का पॉवर पैक्ड ट्रेलर (Pushpa 2 Trailer Launch)

पुष्पा 2 का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च किया गया, जहां अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ ही फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। वहीं डिजिटली जैसे ही ट्रेलर लॉन्च हुआ, दर्शक देखने के लिए टूट पड़े हैं, अब तो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर किया जाने लगा है। पुष्पा 2 के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच गदर मचा दिया है। यहां देखें ट्रेलर -


पुष्पा 2 ट्रेलर रिव्यू (Pushpa 2 Trailer Review)

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 के ट्रेलर को बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, मेकर्स को जितनी उम्मीद नहीं थी, उससे भी तगड़ा रिस्पॉन्स ट्रेलर मिलता नजर आ रहा है। खासतौर पर अल्लू अर्जुन की एक्टिंग और एक्शन ने तो धमाका ही कर दिया है, कुछ बेहद दमदार डॉयलॉग सुनने को मिल रहें हैं। ट्रेलर में रश्मिका मंदाना की भी झलक देखने को मिल रही है, उन्होंने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं फहाद फासिल की एक्टिंग देख दर्शक सीटियां मारने पर मजबूर हो गए हैं। कुल मिलाकर ट्रेलर फुल धमाकेदार है। पुष्पा 2 का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रचेगी।

5 दिसंबर को रिलीज हो रही पुष्पा 2 (Pushpa 2 Release Date)

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर देखने के बाद अब दर्शकों से फिल्म के लिए इतना लंबा इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि ये फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है, वहीं श्री लीला फिल्म में एक धमाकेदार आइटम सॉन्ग करते दिखाईं देंगी।






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story