×

Alpha Beta Gamma Review: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हासिल कर चुकी अल्फा बीटा गामा की कहानी है, काफी अनोखी

Alpha Beta Gamma Movie Review: कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचाने के बाद श्रीकुमार शंकर की पहली फिल्म 'अल्फा बीटा गामा' पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए है तैयार..

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 5 March 2024 2:14 PM IST
Alpha Beta Gamma Review
X

Alpha Beta Gamma Review 

Alpha Beta Gamma Release Date- कान्स फिल्म फेस्टिवल में लोगो के दिलो पर राज करने के बाद श्रीकुमार शंकर की पहली फिल्म 'अल्फा बीटा गामा' (Alpha Beta Gamma Movie) अब सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बता दे कि फिल्म 8 मार्च 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Alpha Beta Gamma Review-

2022 में I&B मंत्रालय ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में यूरोपीय फिल्म बाजार में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए "अल्फा बीटा गामा" (Alpha Beta Gamma Movie) भेजा। बाद में 2022 में फिल्म को 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया। भारत सरकार के तत्वावधान में आधिकारिक तौर पर कान्स में प्रदर्शित की गई छह भारतीय फिल्मों में से "अल्फा बीटा गामा" एकमात्र हिंदी फिल्म थी। फिल्म को कान्स में जोरदार स्वागत किया गया था। इसके अलावा अल्फा बीटा गामा" ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आयोजित तस्वीर फिल्म फेस्टिवल में भी दिल जीता।था। "तस्वीर" उत्तरी अमेरिका में दक्षिण एशियाई फिल्मों के लिए सबसे बड़ा फिल्म उत्सव है।

एफटीआईआई, पुणे के पूर्व छात्रों का यह सराहनीय प्रयास है। फिर भी यह फिल्म सार्वभौमिक रूप से प्रासंगिक विषय पर आधारित है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि फिल्म ने पिछले तीन वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हासिल की है क्योकि फिल्म की कहानी है,ही लाजवाब

Alpha Beta Gamma Story-

फिल्म (Alpha Beta Gamma Movie) की कहानी की बात करे तो ये उस समय की कहानी है, जब एक व्यक्ति को पहले कोविड लॉकडाउन के दौरान अपनी अलग रह रही पत्नी व उसके वर्तमान प्रेमी के साथ एक अपार्टमेंट में 14 दिन कैद में बिताने के लिए बाध्य होना पड़ा था। ये फिल्म एक प्रेम कहानी को दर्शाती है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story