×

म्यूजिक को लेकर बादशाह ने जारी किया बयान, जानें पूरा माजरा

Manali Rastogi
Published on: 16 Sept 2018 12:25 PM IST
म्यूजिक को लेकर बादशाह ने जारी किया बयान, जानें पूरा माजरा
X

मुंबई: रैपर बादशाह का कहना है कि वह हमेशा से संगीत उद्योग में आना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपने माता-पिता की खुशी के लिए इंजीनियरिंग की। बादशाह ने कहा, "मैं हमेशा से संगीत में कुछ करना चाहता था लेकिन मैंने अपने माता-पिता की खातिर इंजीनियरिंग भी की। मैंने सबसे पहले कॉलेज फेस्टिवल के दौरान स्टेज पर परफॉर्म किया था।"

यह भी पढ़ें: सेलेना गोमेज बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाना गाने की जताई इच्छा

रैपर को 'सैटरडे सैटरडे', 'डीजे वाले बाबू','अभी तो पार्टी शुरू हुई है' जैसे गानों के लिए जाना जाता है। उन्होंेने मल्लिका दुआ की मेजबानी वाले शो 'मिडनाइट मिसएडवेंचर्स विद मल्लिका दुआ' में यह बात कही। बादशाह वाले एपिसोड का प्रसारण 17 सितंबर को टीएलसी पर होगा।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story