TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aly Goni की बिगड़ी तबीयत अचानक से डांस करते-करते गिरें स्टेज पर वीडियो आया सामने देखें

Aly Goni Video Viral: एक्टर अली गोनी का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल अचानक से डांस करते-करते गिर गए

Shikha Tiwari
Published on: 21 Nov 2024 9:34 AM IST (Updated on: 21 Nov 2024 11:29 AM IST)
Aly Goni Viral Video
X

Aly Goni Suddenly Fell Down On Stage Video Viral

Aly Goni Video Viral: बिग बॉस फेम अली गोनी जोकि टीवी जगत के सबसे फेमस एक्टर में से एक हैं अक्सर अपने डांस और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। लेकिन इस समय Aly Goni के सुर्खियों का हिस्सा बनने के पीछे की वजह है उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जिसमें अली गोनी डांस करते-करते ही अचनाक से स्टेज पर गिर जाते हैं। जिसके बाद से अली गोनी के फैंस को उनके हेल्थ की चिंता सताने लगी है।

अली गोनी अचानक से डांस करते-करते गिरे स्टेस पर (Aly Goni Suddenly Fell Down On Stage Video Viral)-

अली गोनी (Aly Goni) टीवी से सबसे प्रसिद्ध एक्टर में से एक हैं हालहि में अली गोनी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। कभी अपने और जैस्मिन के रिलेशनशिप और शादी की वजह से तो वहीं कभी अपनी प्रफोशनल लाइफ की वजह से लेकिन इस समय Aly Goni सोशल मीडिया पर अपने एक वायरल हो रहे वीडियो की वजह से सुर्खियों में छा गए हैं।

जैसा कि सभी को पता है कि इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। और हर कोई शादी इंज्वॉय कर रहा है इन सबके बीच अली गोनी भी अपने एक करीबी की शादी में शामिल होने पहुँचे हैं। शादी के फंक्शन में संगीत के दौरान अली गोनी डांस पर्फार्मेंश करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनके दोस्त भी डांस कर रहे हैं। डांस पर्फार्मेंश के दौरान अचानक से अली गोनी लड़खड़ाते हुए गिर जाते हैं। जिसके बाद उनके साथ डांस कर रहे उनके दोस्त उनको उठाते हुए नजर आते हैं और Aly Goni के लिए पानी मंगाते हैं। अली गोनी का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद से Aly Goni के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित नजर आए।


लेकिन बता दे कि Aly Goni बिल्कुल सहीं हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Aly Goni Instagram) पर स्टोरी शेयर की है। जोकि 2 घंटे पहले की है।



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story