TRENDING TAGS :
फीस के बदले अमन वर्मा ने ताजमहल को लेकर रखी ऐसी डिमांड, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
आगरा: अभिनेता अमन वर्मा हाल ही में एक निजी स्कूल के फंक्शन में मेधावी बच्चों का सम्मान करने के लिए आगरा आए। हैरानी की बात यह है कि अमन वर्मा ने कार्यक्रम में आने के लिए फीस कोई नकद या चेक न लेकर ताजमहल का दीदार कराने की मांग की उनकी इस अदा का हर कोई कायल हो गया है और उनकी चर्चा पूरे आगरा में है।
अभिनेता अमन वर्मा ने बताया कि साल भर पहले उनकी मुलाकात मिल्टन पब्लिक स्कोल के डायरेक्टर राहुल राज से हुई थी। संयोग था कि कुछ चैनल्स पर उस समय खबर चली कि मिल्टन स्कोल की छात्रा ने 98.2 प्रतिशत के साथ दसवीं की परीक्षा में देश में छठा स्थान प्राप्त किया और तभी उन्हें स्कूल बुलाने की बात हुई। जब उन्हें आगरा आने का ऑफर मिला तो उन्होंने बतौर फीस ताजमहल घुमाने की शर्त रख दी, जो डायरेक्टर तुरंत मान गए।
ताजमहल देख अमन को यह फील होता है
शादी के बाद पहली बार पत्नी संग ताजमहल देखने आए अमन वर्मा ने कहा कि ताज को देख कर लव फील होता है। ताजमहल की इमारत को देखते ही शाहजहां मुमताज की कहानी आंखों के आगे आ जाती है लगता है कि हमारी कहानी भी ऐसी हो। पर हर कोई शाहजहां या मुमताज नहीं होता। कॉमेडी नाइट्स में चल रहे कपिल सुनील विवाद पर उन्होंने कहा कि सम्मान से बढ़ कर कुछ नहीं होता।
सुनील पहले भी एक बार जा चुके हैं और इस बार फिर झगड़ा हुआ है। इसमें मामला सम्मान का है। दोनों खुद डिसाइड करें कि क्या करना है? अमन के अनुसार आजकल जिस तरह की फिल्में बन रही हैं, वो कलाकारों के लिए अच्छा समय है। इस समय कलाकार को प्रतिभा दिखाने का मौक़ा देती हैं।
टीवी जगत की बात करते हुए अमन बोले कि पहले भी पारिवारिक कहानियां कमर्शियल करके दिखाई जाती हैं। मीडिया तक वही खबर चलाती है, जिससे चैनल का नाम हो। फ़िल्मी दुनिया में डबिंग के दौरान नए कलाकारों के सीन काटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि काम करने से पहले यह देखना चाहिए की फिल्ममेकर कौन है और शूटिंग उस तरह हो रही है, जो रोल बताया गया था। सही मेकर आपका रोल कभी नहीं काटेगा।
अमन ने बताया कि उन्हें स्कूल टाइम में कभी अच्छे नंबर नहीं मिले, पर उन्हें मेधावी बच्चों का सम्मान करने का मौक़ा मिला, इससे वो बहुत खुश हैं। इस दौरान अमन के शो 'खुल जा सिम सिम' के स्टाइल में इनाम देने पर अभिभावकों का जोर रहा।