×

अमर ने छोड़ा सलमान खान फिल्म्स का साथ, फॉक्स स्टार स्टूडियो का पकड़ा हाथ

By
Published on: 4 Oct 2017 9:38 AM IST
अमर ने छोड़ा सलमान खान फिल्म्स का साथ, फॉक्स स्टार स्टूडियो का पकड़ा हाथ
X

मुंबई: 'बजरंगी भाईजान', 'हीरो', 'ट्यूबलाइट' जैसी फिल्में पेश करने के बाद अमर बुटला ने सलमान खान फिल्म्स छोड़ दिया है। वह अब मुख्य अधिग्रहण अधिकारी के रूप में फॉक्स स्टार स्टूडियो में शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ शो ‘बिग बॉस 11’, सलमान खान ने की पार्टिसिपेंट्स से ऐसी उम्मीद

बुटला ने इसके पहले सलमान खान फिल्म्स, डिज्नी यूटीवी और बालाजी मोशन पिक्चर्स में विकास और प्रोजक्टों के कार्यान्वयन पर काम किया है।

यह भी पढ़ें: अगर करना है सलमान खान के साथ काम, तो अभी डाउनलोड करें ये ऐप

फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने अपने बयान में कहा, "अमर एक अनुभवी फिल्म प्रबंधक है, जो सालों से कई सफल फिल्मों से जुड़े रहे हैं और फिल्म उद्योग में मजबूत रिश्ते बनाए हैं।"

यह भी पढ़ें: जब एक बार फिर सलमान खान ने लगाए ‘चलती है क्या 9 से 12’ पर ठुमके, तो…

उन्होंने कहा, "अब हम अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और अमर इस विकास के एजेंडे को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।"

यह भी पढ़ें: OH NO: शूटिंग सेट पर सलमान खान हुए चोटिल, तो वायरल हुई फोटो

बुटला ने 'स्लम डॉग मिलिनेयर', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'लव सेक्स और धोखा' और 'फिल्मिस्तान' जैसी फिल्मों पर काम किया है।

-आईएएनएस



Next Story