TRENDING TAGS :
Amar Singh Chamkila कौन थे, जिनपर फिल्म चमकीला की कहानी हैं आधारित पढ़े इनकी जीवनी
Amar Singh Chamkila Biography: पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला की 27 साल की उम्र में गोलियों से भूनकर कर दी गई थी हत्या, इनके गाने आज भी हैं मशहूर...
Amar Singh Chamkila Biography In Hindi: इन दिनों दिलजीत दोसांझ अपनी आने वाली फिल्म चमकीला (Chamkila Movie Story) को लेकर काफी सुर्खियों में है। लेकिन क्या आपको पता हैं, दिलजीत दोसांझ जिस अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) का किरदार निभा रहे है। वो पंजाब इंड्रस्ट्री के एक मशहूर गायक थे। जिनके गाने आज भी पंजाबी में मशहूर है। आज हम आपको बताते हैं कौन थे अमर सिंह चमकीला व कैसे हुई थी पंजाब इंड्रस्ट्री में उभरते सितारे की हत्या
अमर सिंह चमकीला जीवन परिचय (Amar Singh Chamkila Biography)-
कौन थे अमर सिंह चमकीला (Who was Amar Singh Chamkila)-
अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) पंजाब इंड्रस्टी पर कभी राज करते थे। इनकी फैन फॉलोईंग बेहद तगड़ी थी। ये ना केवल पंजाब में ही बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में शोज करते थे। 20 साल की उम्र में चमकीला ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े सिंगर्स के लिए मुश्किल है। अमर सिंह चमकीला का जन्म 1960 में पंजाब में हुआ था। इन्हें 'पंजाब का एल्विस' कहा जाता था, और यह उपाधि अर्जित करना आसान काम नहीं था। गुलजार सिंह शौक़ीन द्वारा लिखी गई चमकीला की जीवनी 'आवाज़ मरदी नहीं' की रिपोर्ट्स के अनुसार, अमर सिंह की डिमांड इतनी थी कि एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने 365 दिनों में 366 शो किए थे।
अमर सिंह चमकीला इतना प्रसिद्ध क्यों है-
अमर सिंह चमकीला उन चीज़ों के बारे में गाने लिखते थे जो वे अपने आस-पास देखते थे। उनके गीतों में पंजाब में पुरुषों की आदतों, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, विवाहेतर संबंधों और कई वर्जित विषयों पर बात की जाती थी। उनके गाने जैसे 'पहले ललकारे नाल', 'तलवार मैं कलगीधर दी' और 'जीजा लाक मिनले' और 'हिक्क उत्ते सो जा वे' जैसे एल्बम उनके हिट गानों (Amar Singh Chamkila Panjabi Song) की एक लंबी सूची है।
अमर सिंह चमकीला की मृत्यु कैसे हुई (Amar Singh Chamkila Death Reason)-
27 साल की उम्र में वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। बता दे कि 8 मार्च, 1988 के दिन कुछ अज्ञात हमलावरों ने अमर सिंह चमकीला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। अमर सिंह के साथ उस समय उनकी पत्नी अमरजोत (Amar Singh Chamkila Wife) और उनके बैंड के दो लोग भी थे, जिनकी भी हत्या कर दी गई थी। बता दे कि चमकीला मेहसमपुर, पंजाब में परफॉर्मेंस के लिए आ रहे थे। तभी तकरीबन 2 बजे अपनी गाड़ी से रवाना हुए थे लेकिन अपनी गाड़ी से बार निकलते ही उन पर लगातार फाइरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई। सबसे बड़ी बात तो ये हैं कि चमकीला की हत्या को इतने साल हो गए लेकिन आज भी उनके हत्यारों के बारे में पता नहीं लग पाया है।
अमर सिंह चमकीला के जीवन से जुड़े कुछ प्रश्न-
अमर सिंह चमकीला कौन सी कास्ट है?
अमर सिंह चमकीला की कास्ट रविदासिया सिख चमार थी।
अमर सिंह चमकीला द्वारा गाए गए कितने गाने हैं?
अमर सिंह चमकीला ने कुल 66 गाने गाए थे।
चमकीला से कितने लोगों की मौत हुई?
अमर सिंह चमकीला व उनकी पत्नी के अलावा उनके टीम के दो लोगो की मृत्यु हुई थी।
चमकीला की पहली पत्नी कौन थी?
गुरमेल कौर
कौन हैं अमर सिंह चमकीला के बेटे?
जयमान चमकीला