×

पीएम की स्किल इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर बने अनुष्‍का-वरुण

Rishi
Published on: 18 Sept 2018 4:10 PM IST
पीएम की स्किल इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर बने अनुष्‍का-वरुण
X

नईं दिल्ली : भारत सरकार ने एक्टर वरूण धवन और अनुष्का शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन का एंबेसेडर बनाया है। दोनों की फिल्म सुई धागा-मेड इन इंडिया आ रही है। जिसमें वरूण दर्जी की भूमिका में है और अनुष्का उनकी पत्नी बनी है।

ये भी देखें : वाराणसी: पीएम मोदी ने किसको कहा-आप लोग तो मेरे मालिक हैं!

केंद्रीय पैट्रोलियम एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमें खुशी है कि वरूण और अनुष्का दोनों कौशल विकास योजना से जुड़े हैं। फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ के जरिए वरूण धवन और अनुष्का शर्मा देश के प्रतिभाशाली कलाकारों एवं शिल्पकार समुदाय के लोगों प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें बेहतर करने की प्रेरणा देंगे।

ये भी देखें :जिले में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ शुरू हुई STF जांच, महकमे में हड़कंप

वरूण ने कहा, प्रधानमंत्री ने देश के शिल्पकारों, कलाकारों तथा रचनात्मक कार्य करने वाले लोगों को काफी प्रोत्साहित किया है। सभी को एकजुट करके उनकी आर्थिक मदद के साथ-साथ उनके प्रशिक्षण को भी लेकर दूरदृष्टि दिखाई है।

अनुष्का ने कहा कि कौशल भारत अभियान देश के प्रतिभाशाली लोगों के हुनर को पहचान कर उनको समर्थन देने और उनका समावेश करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story