×

भविष्य में ऑस्कर की मेजबानी करना चाहते हैं- केविन हार्ट

suman
Published on: 1 Jun 2017 8:57 AM IST
भविष्य में ऑस्कर की मेजबानी करना चाहते हैं- केविन हार्ट
X

लॉस एंजेलिस: स्टैंडअप कॉमेडियन और अभिनेता केविन हार्ट ऑस्कर की मेजबानी करना चाहते हैं। हार्ट ने वेबसाइट वेराइटी को बताया, 'मैं अपने करियर में यह करना चाहता हूं। यह कहना बहुत अच्छा रहेगा कि मैंने ऑस्कर की मेजबानी की है।' हार्ट कहते हैं, 'मुझे विश्वास है कि जब सही समय आएगा तो मैं यह भी करूंगा। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, ऑस्कर कहीं नहीं जा रहे हैं। जब होना होगा ये भी हो जाएगा।'

आगे...

यदि केविन को ऑस्कर की मेजबानी करने का अवसर मिलता है तो वह स्टीवी मार्टिन, बिली क्रिस्टल, क्रिस रॉक और वूपी गोल्डबर्ग जैसे दिग्गजों की सूची में शूमार हो जाएंगे, जिन्होंने ऑस्कर की मेजबानी की है।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story