×

Asim Riaz : शादी की अफवाहों के बीच आसिम रियाज ने माता - पिता को गाना डेडिकेट किया, भाई उमर रियाज ने उनके गीत को सराहा

इंटरनेट सेंसेशन बन चुके रियलिटी शो कंटेस्टेंट आसिम रियाज की शादी की अफवाहें सुर्खियों में है। इसी बीच उन्हें अपने माता - पिता को एक गाना डेडिकेट करते देखा गया।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 26 Jan 2022 12:56 PM IST
Asim Riaz : शादी की अफवाहों के बीच आसिम रियाज ने माता - पिता को गाना डेडिकेट किया, भाई उमर रियाज ने उनके गीत को सराहा
X

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

Asim Riyaz : आसिम रियाज कलर्स टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने इस शो की मदद से दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। आसिम के खेलने के तरीके को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं शो के विनर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी बॉन्डिंग ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। शो के शुरुआत में आसिम और सिद्धार्थ की जोड़ी जय और वीरु की तरह थी। हालांकि आगे चलकर गलतफहमियों की वजह से उनके बीच दूरी आ गई। लेकिन सिद्धार्थ के निधन के बाद आसिम को एक अच्छे दोस्त की तरह उनके परिवार के साथ खड़ा पाया गया।

मनीष मल्होत्रा के शो रुम पहुंची हिमांशी खुराना

इसी बीच टीवी गलियारे से ऐसी खबर आ रही है कि आसिम रियाज अपनी खास दोस्त पंजाबी गायिका हिमांशी खुराना से शादी कर सकते हैं। हिमांशी खुराना, आसिम रियाज और उमर रियाज को कल 25 जनवरी, 2022 को मनीष मल्होत्रा के शो रुम के बाहर स्पॉट किया गया। जिसके बाद ये कयास जोरों पर है कि आसिम और हिमांशी विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। अमूमन कोई भी सेलेब्रिटी विवाह के लिए मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल लहंगे का ही चयन करता है। इस दौरान पापराज़ी ने इस जोड़े से बात करने की कोशिश की।



सोशल मीडिया पर छाएं रियाज ब्रदर्स

लगता है कि हिमांशी खुराना इस विषय पर कुछ बात नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने पापराज़ी को अनदेखा कर दिया। लेकिन आसिम रियाज और उमर रियाज ने मीडियाकर्मीयों से बात की। इस दौरान आसिम को उनके अब्बू और अम्मी के लिए रैपिंग करते हुए देखा गया। वीरल भयानी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें आसिम को रैप करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में जहां आसिम काले रंग के आउटफीट में दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके भाई उमर रियाज को सफेद रंग के टी- शर्ट में देखा जा सकता है।



Priya Singh

Priya Singh

Next Story