×

आमिर ने कहा- सलमान हैं बॉलीवुड के असली बॉडीबिल्डर, मैं हूं उनका फैन

By
Published on: 17 Jun 2016 10:13 PM IST
आमिर ने कहा- सलमान हैं बॉलीवुड के असली बॉडीबिल्डर, मैं हूं उनका फैन
X

मुंबई: आम हो या खास हर कोई बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान की बॉडी का दीवाना है। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर आमिर खान भी सलमान खान की बॉडी के कायल हैं। आमिर खान ने गुरुवार को कहा कि वह सलमान खान की बॉडी के सबसे बड़े फैन हैं। वह सलमान खान को फिल्मजगत का असली 'बॉडीबिल्डर' मानते हैं।

बता दें, कि सलमान खान अपनी फिल्म 'सुल्तान' में एक पहलवान के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज हो रही है। वहीं आमिर खान की फिल्म 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें ... आमिर खान ने ट्वीट कर दिखाया दंगल लुक, फिजिक देख दंग रह जाएंगे

हमेशा से रहे सलमान की बॉडी के फैन

सलमान के साथ अपनी तुलना के बारे में आमिर खान ने 'दंगल' के सेट पर कहा कि मैं हमेशा से उनका बड़ा फैन रहा हूं। फिल्म जगत में हमें हमेशा से सलमान की बॉडी काफी अच्छी लगी है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO:सुल्तान के नए गाने में सलमान और अनुष्का दे रहे 440 वोल्ट का झटका

सलमान हैं बॉलीवुड के असली 'बॉडीबिल्डर'

-आमिर ने कहा कि अगर फिल्म जगत में कोई बॉडी बिल्डिंग में शामिल रहा है, तो वह सलमान हैं।

-मैं उनकी फिटनेस और बॉडी का प्रशंसक हूं।

-मुझे नहीं लगता कि मेरा शरीर उन जैसा फिट है।

-वह बॉलीवुड के असली 'बॉडीबिल्डर' हैं।

-आमिर ने कहा कि वह सलमान की फिल्म 'सुल्तान' को देखने के लिए काफी इक्साइटड हैं।



Next Story