TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Amitabh Bachchan का 81वां जन्मदिन इस बार होगा बेहद खास, यहां जानें पूरी डिटेल

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर 2023 को अपना 81वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, उनका ये जन्मदिन इस बार बेहद खास होने वाला है।

Ruchi Jha
Published on: 1 Oct 2023 10:44 AM IST
Amitabh Bachchan का 81वां जन्मदिन इस बार होगा बेहद खास, यहां जानें पूरी डिटेल
X

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन इस 11 अक्टूबर को 81 साल के हो जाएंगे। इतनी उम्र होने के बाद भी एक्टर इंडस्ट्री में अभी भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं। बिग बी ने पांच दशक से ज्यादा के लंबे करियर में कई ब्लॉकबस्ट फिल्में दी हैं। यही कारण है कि उन्हें सिनेमाजगत की शान कहा जाता है। वहीं, इस साल बिग बी का जन्मदिन बेहद खास होने वाला है। जी हां...अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन इस बार उनके तमाम फैंस के लिए बेहद खास हो सकता है।

यादगार होगा अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन

इस बार हिंदी सिनेमा के शहंशाह के बर्थडे का जश्न बेहद अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा। दरअसल, बिग बी के जन्मदिन से पहले 5 से 7 अक्टूबर उनकी तमाम यादगार चीजों की निलामी की जाएगी। ये ऑक्शन रिवाज एंड आईव्स द्वारा कराई जा रही है। 'बच्चनेलिया' टाइटल से ये कार्यक्रम अमिताभ बच्चन के शानदार करियर को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में फैंस को एक्टर के सिनेमाई करियर को फिर से जानने का मौका मिलेगा। अमिताभ बच्चन की जिन यादगार वस्तुओं की नीलामी की जाएगी उनमें उनके आइकॉनिक फिल्म पोस्टर, तस्वीरें, लॉबी कार्ड, शोकार्ड, तस्वीरें, फिल्म बुकलेट और ओरिजनल आर्टवर्क शामिल हैं।


निलामी में क्या-क्या चीजें होंगी मौजूद?

अमिताभ बच्चन की यागदार चीजों में 'जंजीर', 'दीवार', 'फरार' के शोकार्ड सेट होंगे। वहीं 'शोले' के फोटोग्राफिक स्टिल्स, 'शोले' की रिलीज के बाद आयोजित रमेश सिप्पी की विशेष पार्टी की चार निजी तस्वीरें, फिल्म 'मजबूर' के रेयर पोस्टर, 'मि. नटवरलाल', 'द ग्रेट गैम्बलर', 'कालिया', 'नसीब', 'सिलसिला' और मशहूर ग्लैमर फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष द्वारा शूट किया गया अमिताभ का एक रेयर स्टूडियो पोट्रेट भी होगा।


अमिताभ बच्चन का शानदार करियर

1969 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन इस वक्त 80 साल के हैं, उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पांच दशक तक राज किया हैं, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में महानायक, शहंशाह, एंग्री यंग मैन और बिग बी सहित कई नाम मिले। बिग बी ने न सिर्फ अपने अभिनय से फैंस के दिलों पर राज किया, बल्कि उनकी आवाज का जादू और उनकी होस्टिंग ने भी दर्शकों को अपना दीवाना बनाया।


साल 1973 ये वो साल था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'जंजीर' में काम किया था और उनकी यही उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म के साथ न सिर्फ अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी पहली सुपरहिट फिल्म दी, बल्कि इस फिल्म से वह हिंदी फिल्म सिनेमा के एंग्री यंग मैन बन गए थे। इस फिल्म में उनके साथ जया बच्चन मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और नमक हराम, अभिमान, सौदागर, दोस्त, रोटी, कपड़ा और मकान, दीवार जैसी कई सुपरहिट फिल्में हिंदी सिनेमा को दी और आज भी अमिताभ बच्चन अपने काम को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव हैं।



\
Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story