×

Amitabh Bachchan Real Name: क्या आपको अमिताभ बच्चन का असली नाम और जाति पता है, नहीं तो जानिए

Amitabh Bachchan Real Name: अमिताभ बच्चन का वास्तविक नाम नहीं है अमिताभ ना ही जाति हैं बच्चन, नाम बदलकर बनाई पहचान, चलिए जानते हैं इनका वास्तविक नाम

Shikha Tiwari
Published on: 11 Oct 2024 9:28 AM IST (Updated on: 11 Oct 2024 9:42 AM IST)
Amitabh Bachchan Biography
X

Amitabh Bachchan Real Name 

Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के महानायक जो आज अपना 82वॉ जन्मदिन (Amitabh Bachchan Age) मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन के जीवन में ऐसे कई मोड़ आऐं जिसने उनकी जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे और आज भारतीय सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध और सम्मानित एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन जी का वास्तविक नाम और जाति दोनों ही अलग है। उन्होंने बॉलीवुड समेत दुनियाभर में पहचान बनाई अपना असली नाम छुपाकर, चलिए जानते हैं क्या है अमिताभ बच्चन का असली नाम और इनके बारे में कुछ अन्य जानकारियाँ

अमिताभ बच्चन का असली नाम क्या है (Amitabh Bachchan Real Name)-

भारत के मशहूर लेखक हरिवंश राय बच्चन जी के घर 11 अक्टूबर 1942 (Amitabh Bachchan Date Of Birth) में रविवार के दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था एक लड़के का जन्म, उस समय हरिवंश राय बच्चन या तेजी बच्चन को नहीं पता था कि एकदिन उनका यह बेटा दुनियाभर में इस कदर प्रसिद्ध हो जाएगा कि किसी के पहचान का मोहताज नहीं रहेगा। और हुआ भी ऐसा ही अमिताभ बच्चन ने अपने शुरूआती करियर में बहुत स्ट्रगल किया लेकिन बाद में उन्होंने जब सफलता का स्वाद चख लिया तो फिर रूकने का नाम नहीं लिया। और अबतक वो फिल्मों में काम कर रहे हैं। हालहि में उनकी आई फिल्म Kalki 2898 AD में उनके एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। और ये फिल्म सुपरडुपर हिट रही है। तो वहीं रजनीकांत के साथ आई इनकी दूसरी फिल्म जिसका नाम Vettaiyan हैं। ये फिल्म भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है।

हम अमिताभ बच्चन को कई नामों से जानते हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन के बाद बिग बी, शहंशाह, एबी सर, यंग्री यंग मैन, अमित जी के नामों से भी जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन का वास्तविक नाम इन नामों में से कुछ भी नहीं है। हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन ने अमिताभ बच्चन के जन्म के बाद उनका नाम इंकलाब (Amitabh Bachchan Real Name) रखा था। तो वहीं अमिताभ बच्चन का पूरा नाम इंकलाब श्रीवास्वत था। लेकिन बाद में इन्होंने अपना नाम बदल लिया और आज दुनियाभर में Amitabh Bachchan के नाम से जाने जाते हैं। तो वही अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उनके पिता जाति के बंधन से आजाद रहना चाहते थे। इसलिए उन्होंने कायस्थ यानि श्रीवास्तव होने के बावजूद भी अपना सरनेम बच्चन रखा। इंकलाब एक ऐसा शब्द है जिसने भारत की क्रांति में एक अहम भूमिका निभाई और बन गया भारत का सबसे प्रसिद्ध नारा इंकलाब जिंदा बाद भगत सिंह, अशफ़ाक़ुल्लाह ख़ाँ और राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी अक्सर बोलते थे इंकलाब जिंदा बाद

अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म (Amitabh Bachchan First Film)-

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरूआत साथ हिंदुस्तानी फिल्म से 1969 (Amitabh Bachchan First Film) में किया था। लेकिन अमिताभ बच्चन को असली पहचान जंजीर, दीवार, डॉन और शोले जैसी फिल्मों से मिली, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक के बाद एक कई सारी सुपरहिट फिल्में दी। अमिताभ बच्चन ने ना केवल बॉलीवुड की ही फिल्मों में काम किया है अपितु अमिताभ बच्चन ने हॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्मों तक में काम किया है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story