×

75 साल की उम्र में अमिताभ को ऐसा नचवाया इस शख्स ने कि छलका उनका दर्द

By
Published on: 30 Oct 2017 9:09 AM IST
75 साल की उम्र में अमिताभ को ऐसा नचवाया इस शख्स ने कि छलका उनका दर्द
X

मुंबई: अभिनेता-फिल्मनिर्माता प्रभुदेवा ने एक गीत के लिए अमिताभ बच्चन को कोरियोग्राफ किया है। इसकी जानकारी खुद अमिताभ ने दी, उन्होंने यह भी कहा कि 75 साल की उम्र में नृत्य करना उनके लिए काफी कठिनाई भरा रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी में एक भी ईंट न लगाई, न निकाली: बीएमसी नोटिस पर अमिताभ

अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "75 की उम्र में नाचने को कहा गया और यह किया, जिसका निर्देशन जीनियस प्रभुदेवा ने किया।"



अमिताभ ने हालांकि इससे जुड़ी और किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को लगता है इस बात से काफी डर

इसी बीच अमिताभ ने बंगाली अभिनेता प्रसन्नजीत चटर्जी को आगामी फिल्म 'मयूराक्षी' के लिए शुभकामना दी।

यह भी पढ़ें: HAPPY BIRTHDAY BIG B: प्रशंसक केक काट कर मना रहे अमिताभ का जन्मदिन

अमिताभ ने 'मयूराक्षी' फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, "मित्र, बंगाल के सुपरस्टार, प्रोसन्नजीत, सौमित्रा चटर्जी के साथ उनकी नई फिल्म। शुभकामनाएं।"

अतानु घोष द्वारा निर्देशित 'मयूराक्षी' 29 दिसंबर को रिलीज होगी।

-आईएएनएस

Next Story