×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OH NO: आखिर क्यों अमिताभ ने जीवन के अंतिम क्षणों के लिए जताई ऐसी इच्छा

suman
Published on: 6 Nov 2017 9:32 AM IST
OH NO: आखिर क्यों अमिताभ ने जीवन के अंतिम क्षणों के लिए जताई ऐसी इच्छा
X

मुंबईः महानायक अमिताभ बच्चन 75 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं। वे फिल्मी पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी लगातार जगह बनाए हुए हैं साथ ही वे कई उत्पादों के विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। अमिताभ बच्चन का कहना है कि 75 साल की उम्र में वह प्रसिद्धि से मुक्ति और शांति चाहते हैं। उनकी ख्याति के कारण उन पर बोफोर्स घोटाले, पनामा पेपर्स और हाल में अपनी संपत्ति पर 'अवैध निर्माण' के मामले में आरोप लगे। अमिताभ ने रविवार को अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट में कहा, 'इस उम्र में मुझे शोहरत से मुक्ति और शांति चाहिए। अपने जीवन के आखिरी कुछ वर्षों में मैं अपने साथ अकेला रहना चाहता हूं, मुझे उपाधि नहीं चाहिए, मैं उससे घृणा करता हूं, मैं सुर्खियों की तलाश नहीं करता, मैं उसके लायक नहीं हूं, मैं प्रशंसा नहीं चाहता, मैं उसके योग्य नहीं हूं।'

य़ह भी पढ़ें...सीरिया के डेर-अल जौर में इस्लामिक स्टेट का आत्मघाती हमला, 75 की मौत

उनके वकील ने मुंबई के गोरेगांव पूर्व में बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा भेजे गए नोटिस के संबंध में अमिताभ की संपत्ति पर किसी भी अवैध निर्माण से इनकार कर दिया, जिसके कुछ दिन बाद अमिताभ ने यह पोस्ट किया है। एक बड़े से पोस्ट में अमिताभ ने लिखा है, 'उस नोटिस को मुझे अभी भी देखना है लेकिन शायद उसके आने का समय आ गया है। कई बार जब मुझ पर आरोप लगते हैं तो मैं उन्हें सही तरीके से हल करने का प्रयास करता हूं लेकिन कभी-कभी चुप रहना ही बुद्धिमानी होती है।' बीएमसी के आरोप जैसे मुद्दे पर उन्होंने लिखा, 'मीडिया के बजाय व्यवस्था को इसका हल निकालना चाहिए।' अमिताभ ने बोफोर्स घोटाले पर लिखा, 'कई वर्षों तक हमें परेशान किया गया, गद्दार घोषित किया गया, हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया और हमें अपमानित किया गया।' अमिताभ ने कहा कि इस घोटाले से उनके नाम को हटने में 25 साल लग गए। उन्होंने लिखा, 'जब मीडिया यह समाचार भारत लेकर आया, उन्होंने मुझ से पूछा कि मैं इस बारे में क्या करूंगा, क्या मैं यह जानने की कोशिश करूंगा कि यह किसने किया या अपना प्रतिशोध लूंगा।'

य़ह भी पढ़ें...भोपाल रेप पीड़िता पर हंसने वाली SP रेल का हुआ तबादला, IG भी हटे

अमिताभ ने लिखा, 'कौन सा प्रतिशोध और जानकारी मैं चाहूंगा? क्या यह उन दुखों और मानसिक यातनाओं को दूर कर सकेगा, जिससे हम वर्षों तक गुजरे हैं। क्या हमारा इलाज कर सकेगा, क्या यह हमें आराम दे पाएगा? नहीं, यह नहीं होगा तो मैंने मीडिया से कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। यह मामला मेरे लिए खत्म हो गया है।' अमिताभ ने पनामा पेपर्स मामले पर लिखा, 'हमसे प्रतिक्रिया मांगी गई, इन आरोपों का खंडन करने और नाम का गलत इस्तेमाल करने के कारण हमारी तरफ से दो बार जवाब दिया गया। उन्हें छापा भी गया लेकिन सवाल बरकार रहे।' अमिताभ ने आगे लिखा, 'एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमने हमेशा पूरा सहयोग किया और इसके बाद भी अगर और जांच होगी तो हम पूरा सहयोग करेंगे।'



\
suman

suman

Next Story